वेबसाइट 'कॉन्टेक्टम्यूजिक डॉट कॉम' के मुताबिक, बेकहम अपने दौरे के दौरान इतने द्रवित हो गए कि उन्होंने अपने समर्थकों से मदद करने के लिए व्यक्तिगत संदेश का फिल्मांकन किया।
क्लिप में वह कहते हैं, "आपातकाल युद्ध की तरह होते हैं, यहां फिलीपींस में खाद्य संकट और प्राकृतिक आपदाएं तूफान की तरह हैं, जिन्होंने बच्चों की जिंदगियों को बर्बाद कर दिया है।"
उन्होंने आगे कहा, "यूनिसेफ और इसके सहयोगी जिस तरह से मिलकर उनकी जिंदगी वापस ला रहे हैं, मैं बहुत गौरवान्वित हूं। लेकिन बच्चों की जिंदगियां बचाए रखने के लिए उन्हें हानि से बचाने, सुरक्षित रखने और उनका भविष्य बनाने के लिए उनकी मदद कीजिए।"
यूनिसेफ के अधिकारी इस लघुफिल्म का प्रयोग बच्चों के लिए संगठन के 2014 की मानवतावदी अपील के लिए करेंगे, जिसका लक्ष्य दुनियाभर में खतरे में रह रहे 5.9 करोड़ बच्चों की मदद के लिए धनराशि जुटाना है