हॉलीवुड अभिनेता पॉल वाकर की पिछले साल नवंबर में कार दुर्घटना में मौत गाड़ी के तेज रफ्तार और इसके टायर पुराने होने के कारण हुई। जांचकर्ताओं ने इसका खुलासा किया है कि कार उस वक्त करीब 150 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार से चल रही थी। 'लास एंजेलिस टाइम्स' के मुताबिक, कार की रफ्तार के बारे में यह जानकारी कार निर्माता की मदद से कार के कंप्यूटर से मिले वीडियो एवं अन्य इलेक्ट्रॉनिक डेटा से एकत्र की गई है।
जांचकर्ताओं के अनुसार, 30 नवंबर, 2013 को पॉल के मित्र रॉगर रोड्स सांता क्लारिटा बिजनेस पार्क की घुमावदार सड़क पर कार चला रहे थे, जब यह दुर्घटनाग्रस्त हो गई और दोनों की मौके पर ही मौत हो गई।
जांचकर्ताओं के मुताबिक, कार दुर्घटना का एक अन्य कारण इसके पहियों का पुराना हो जाना भी था।
Thursday, March 27, 2014 18:59 IST