वेबसाइट 'ईऑनलाइन डॉट कॉम' के मुताबिक, एक कंसर्ट में 'लव मी हार्डर' गाने की प्रस्तुति देते समय 21 वर्षीया एरियाना मंच पर चलते हुए लड़खड़ा गईं। उन्होंने अपने कदम संभालने बाद भीड़ से कहा, "मैं तो अभी मरते-मरते बची।"
एरियाना ने इसके बावजूद प्रस्तुति जारी रखी और 'प्रॉब्लम', 'ब्रेक फ्री', 'सांता बेबी' जैसे गाने गाए।