-
जीतो बड़ी हड़बड़ी में दांत के डॉक्टर के पास गई और बोली,"डॉक्टर साहब! मैं बहुत जल्दी में हूं।"
मुझे एक जरूरी मीटिंग में जाना है इसलिए एनस्थीसिया (निश्चेतक) मत लगाइये और जल्दी से दांत बाहर निकाल दीजिये।
डॉक्टर ने मन ही मन मुस्कुराते हुए कहा,"कमाल की बहादुर औरत है।"
फिर उसने जीतो से बोला, ठीक है, जैसी आपकी मर्जी।
इस कुर्सी पर बैठ जाइये और बताइये कौन से दांत में दर्द है।
जीतो ने दरवाजे के पास खड़े अपने पति संता को आवाज दी,"चलो! डॉक्टर साहब को दांत दिखाओ।"
- इसे कहते हैं बेईज्ज़ती! एक डॉक्टर ने नया क्लीनिक खोला।
थोड़ी देर बाद एक आदमी आया।
डॉक्टर ने अपने आपको व्यस्त दिखाने के लिए, फोन... - नहले पे दहला! एक बार संता और बंता पार्क में बैठे अपनी शादी के बारे में बातें कर रहे थे।
बंता : यार संता एक बात बता कि मैं ऐसा क्या करूँ कि मैं... - लूट गया पप्पू! एक लड़की पुल के ऊपर से छलांग लगाने ही वाली थी कि पप्पू बाइक से आकर उसके पास रुका और बोला," अगर तुम आत्महत्या करने जा ही रही हो...
- संता की खुशकिस्मती! फूलवाला: साहब ये फूल अपनी गर्लफ्रेंड के लिए ले लो।
संता: मेरी कोई गर्लफ्रेंड नही है... - क़ानूनी दांव पेंच! एक बार कोर्ट में केस चल रहा था, केस की सुनवाई शुरू होने लगी तो वकील उठा और जज से बोला, "माई लार्ड, कानून की किताब के पेज नंबर...