-
संता अपनी पत्नी जीतो और नवजात बच्चे को अस्पताल से घर लेकर आया।
जीतो ने संता से कहा कि,"बच्चे ने गिला कर दिया है इसका डाईपर बदल दो।"
संता: मैं अभी काम में व्यस्त हूँ मैं वादा करता हूँ कि अगली बार पक्का करूँगा।"
थोड़ी देर बाद जब बच्चे ने फिर गिला किया तो जीतो ने फिर से संता से कहा।
संता ने मासूमियत से जीतो की तरफ देखकर कहा,"मैंने यह नही कहा था कि अगला डाईपर मैंने तो यह कहा था कि जब अगला बच्चा होगा तब मैं पक्का करूँगा।"
- क्यों रो रही हो जब संता घर पहुँच तो उसकी बीवी जीतो रो रही थी।
संता: डार्लिंग क्यों रो रही हो।
जीतो: आपकी माँ में मेरा अपमान किया... - उदास क्यों हो? संता और बंता कई दिनों बाद मिले संता कुछ उदास सा लग रहा था और आँखों में आंसू थे।
बंता ने पूछा, "अरे तुम तो ऐसे लग रहे हो जैसे... - पत्नी का प्यार! पत्नी जब मायके जाती है और फिर जब पति कि याद आती है तो कैसे रोमांटिक sms भेजती है देखिये।
"मेरी मोहब्ब्त को अपने दिल में ढूंढ... - परिवार की परम्परा! अध्यापक: पप्पू तुम बहुत ज्यादा बोलते हो।
पप्पू: ये हमारी खानदानी परम्परा है... - अब किस लिए मारा! एक आदमी पेपर पढ़ रहा था जब उसकी बीवी ने उसके सिर पर जोर से फ्राईंग पैन दे मारा।
"यह किस लिए मारा", उस आदमी ने पूछा...