-
शहर में प्रमुख चौराहों पर पुलिस द्वारा सी.सी.टी.वी. लगवाया गया ताकि पुलिस नागरिकों की अच्छी तरह से सुरक्षा कर सके। लेकिन लोग तो बस इसमें भी अपनी सुविधा ढूँढ़ते हैं। इसी तरह एक दिन संता ने सुबह-सुबह पुलिस कंट्रोल रूम में फ़ोन किया।
संता: हैलो, जी मुझे आपकी सहायता चाहिए थी
कंट्रोल रूम: जी बताइए क्या सहायता चाहिए? हम आपकी सहायता के लिए ही हैं।
संता: क्या आपके सी.सी.टी.वी. कैमरे ठीक काम कर रहे है?
कंट्रोल रूम: जी हाँ, बिलकुल।
संता: क्या इसमें गली न 5 नज़र आ रही है?
कंट्रोल रूम: जी हाँ नज़र आ रही है।
संता: क्या उसके पीछे वाली गली भी दिख रही है?
कंट्रोल रूम: जी जनाब ! क्या बात हो गई?
संता: कुछ नहीं ज़रा देख कर बताना छोले-भटूरे वाले की दुकान खुल गई या नहीं?
- सबसे तेज़ कौन? बीमा कंपनी के तीन सेल्समैन अपनी-अपनी कंपनी की तेज सेवा के बारे में बातें कर रहे थे।
पहला: हमारी कंपनी की सर्विस इतनी तेज है कि आदमी... - पत्नी के फायदे! पहले मैं बहुत प्रेशान रहता था हमेशा सोता रहता था। मुझसे काम नही हो पाता था। घर वालों के ताने सुनकर रो दिया करता था।
फिर मैंने इस नए प्रोडक्ट के बारे में सुना... - शराबी की मज़बूरी! शराब की लत से प्रेशान एक शख्स डॉक्टर के पास गया और बोला, "डॉक्टर साहब मेरी शराब छुडाओ।"
डॉक्टर ने पूछा: रोजाना कितनी पीते... - बाबा की मंत्रण ही बिगड़ गयी! एक दिन बाबा दरबार में बैठे थे और भक्त अपनी दुखभरी कहानियाँ सुनाकर बाबा से सलाह मांग रहे थे।
भक्त: बाबा की जय हो। बाबा मुझे कोई रास्ता दिखाओ... - करा ली बेइज़्ज़ती! संता ने बंता से पूछा, "तुम खाली पेट होने पर कितने केले खा सकते हो?"
बंता ने कुछ पल सोचकर कहा, "मैं 6 केले खा सकता हूँ।"
संता ने हंसते हुए जवाब दिया, "गलत...