-
संता अपने दोस्त बंता के घर डिनर पर आया था, खाना खाकर वह अपने घर जाने लगा तो उसका दोस्त बंता बोला, "आज यही रुक जाओ बाहर बहुत तेज बारिश है।"
संता: ठीक है।
बंता सोने की तैयारी ही कर रहा था कि संता गायब हो गया। लगभग एक घंटे बाद संता वापिस बंता के घर आया।
बंता (हैरानी से): ओये तू कहां चला गया था?
संता: यार वो मैं घर पर जीतो को बताने गया था कि आज बारिश की वजह से मैं तेरे घर ही रहूंगा।
- बेचारा पति क्या करे? Sunday के दिन:
1. पति अगर देर तक सोये तो
बीवी: अब उठ भी जाओ! तुम्हारे जैसा भी कोई है क्या? छुट्टी है तो इसका मतलब यह... - मच्छर को कैसे मारें? परीक्षा में पप्पू के प्रश्न पत्र में एक सवाल था "मच्छर को कैसे मारें?" सवाल 5 नंबर का था इसलिए पप्पू ने उसका कुछ ऐसा जवाब लिखा:
चीनी और लाल मिर्च का मिश्रण... - ख़ानदानी आदत! पिंकी अपनी माँ से, "मां, मैं शादी नहीं करूंगी और अगर आपने जबरदस्ती मेरी शादी किसी से करवाई तो मैं घर से भाग जाऊंगी।"
जीतो रोते हुए बोली, "बेटी मैंने तेरे पिता से... - कम पीने के नुक्सान! बंता की टूटी हुई टांग देख कर संता,"तुम्हारी टांग कैसे टूट गई?"
बंता: क्या बताऊं यार, कल दारू कम... - गोली का खेल! एक आदमी नाई की दुकान पर दाढ़ी बनवाने गया। जब नाई उसके चेहरे पर ब्रश से बढ़िया क्रीम से उतना ही बढ़िया झाग बना रहा था तो उस आदमी ने अपने चेहरे के पिचके गालों की ओर इशारा करते हुए बोला,
"मेरे गालों के इस गड्ढे के कारण दाढ़ी बढ़िया नहीं बन पाती और कुछ बाल...