-
एक कर्मचारी अपने वेतन का चेक लेकर अपने मालिक के पास पहुंचा और बोला, "यह चेक मेरे वेतन से दो सौ रुपये कम का है।"
मालिक: पिछले महीने जब मैंने तुम्हें दो सौ रुपये ज्यादा का चेक दिया था तो तुमने कोई शिकायत नहीं की थी।
कर्मचारी: ठीक है, वह आपकी पहली गलती थी इसलिए मैंने ध्यान नहीं दिया। लेकिन अगर गलती करना आप अपनी आदत बना लेंगे तो मुझे कहना ही पड़ेगा ना।
- अपने घर में ही डाका! एक मनचले लड़के ने फ़ोन घुमाया।
लड़का(फ़ोन पर): हेल्लो, चमेली केसी है तू?
लड़की: कौन... - वाह रे संता! संता अपने दोस्त बंता के घर डिनर पर आया था, खाना खाकर वह अपने घर जाने लगा तो उसका दोस्त बंता बोला,
"आज यही रुक जाओ बाहर बहुत तेज बारिश है।"
संता: ठीक है... - पड़ गयी ठंड! टीचर: अगर तुम एक जंगल में हो और वहां शेर आ जाए तो तुम क्या करोगे?
लड़का: सर मैं पेड़ पर चढ़ जाऊंगा।
टीचर: अगर वह वहां भी आ... - बेचारा पति क्या करे? Sunday के दिन:
1. पति अगर देर तक सोये तो
बीवी: अब उठ भी जाओ! तुम्हारे जैसा भी कोई है क्या? छुट्टी है तो इसका मतलब यह... - मच्छर को कैसे मारें? परीक्षा में पप्पू के प्रश्न पत्र में एक सवाल था "मच्छर को कैसे मारें?" सवाल 5 नंबर का था इसलिए पप्पू ने उसका कुछ ऐसा जवाब लिखा:
चीनी और लाल मिर्च का मिश्रण...