-
एक दिन एक आदमी जब गोल्फ खेल कर वापस घर आया तो उसकी बीवी ने उसे पूछा, "तुम आज कल अपने दोस्त रमेश के साथ नहीं खेलते?"
आदमी: क्या तुम ऐसे इंसान के साथ खेलोगी जो हमेशा Cheating करता हो? जो बॉल गुम होने के बाद अपनी जेब में से दूसरी बॉल निकाल कर कहे कि मुझे बॉल मिल गयी है? क्या तुम खेलोगी?
बीवी: नहीं बिल्कुल नहीं।
आदमी: इसीलिए रमेश भी नहीं खेलता।
- संता की उदासी का कारण! संता बार में गया तो बार टेंडर ने उसे पूछा, "क्या लोगे आज?"
संता: बस एक बियर।
बार टेंडर: क्या हुआ? आज तुम कुछ ठीक नहीं... - दूर की ख़बर! एक बै एक छोरा खेत म्ह रेडियो सुणे था। रेडियो पै एक लुगाई बताण लाग री थी, बंबई मै बाढ़ आ गी, गुजरात मै हालण आग्या, दिल्ली म्ह...
- जैसे को तैसा! एक बार एक डॉक्टर रात को सोया हुआ था। रात को अचानक डॉक्टर की नींद खुली उसने देखा कि उसका टॉयलेट पूरी तरह से ब्लॉक हो गया है।
उसने अपनी पत्नी से कहा, "मैं अभी प्लम्बर... - फिजिक्स से जीवन की रक्षा! एक लड़का एक कोचिंग सेंटर में प्री-मेडिकल-टेस्ट की तैयारी कर रहा था।
फिजिक्स उस लड़के को बिलकुल समझ में नहीं आता था और सारे लेक्चर उसके सिर के ऊपर से निकल जाते थे।
एक दिन उसने टीचर से पूछा... - एक शराबी की सोच! वैसे तो हम ज्यादा पीते नहीं;
थोड़ी सी ज्यादा हो भी जाए;
तो हमें नशा होता नहीं...