-
एक आदमी ने अपनी सास पर गोली चला दी। उसकी सास ने उसे गिरफ्तार करवा दिया।
केस अदालत में पहुंचा तो जज ने उस आदमी से कहा, `मुझे मालूम हुआ है कि तुम शराब पीते हो और तुमने यह हरकत शराब के नशे में की थी। इसी से तुम्हें सबक लेना चाहिए कि शराब कितनी नामुराद चीज है। शराब की वजह से ही तुम आपे से बाहर हो गए। शराब की वजह से ही तुम्हारे मन में छुपी अपनी सास के लिए नफरत की भावना भड़क उठी। शराब की वजह से ही तुमने अपनी सास को मारने की नीयत से रिवाल्वर खरीदी। शराब की वजह से ही तुमने अपनी सास पर रिवाल्वर तानी और घोड़ा दबाया। और सबसे बड़ी बात शराब की वजह से ही तुम्हारा निशाना चूका।"
- पठान की नाराज़गी! एक बार पठान की बीवी मायके गयी हुई थी। पठान उसे लेने अपने ससुराल गया। जब बीवी को लेकर पठान ससुराल से वापस आने लगा तो उसकी सास ने उसके हाथ में 20 रुपये दे दिए।
दोनों वापस घर आ गए। घर आने पर पठान कई दिनों तक अपनी... - संसार का सबसे बड़ा दुःख! एक बार एक साधु भगवान से प्रार्थना कर रहा था, "हे भगवान, यह संसार कितना दुखी है, कितने कष्ट हैं इसे, तुम मुझे इस संसार के सारे कष्ट दे दो। तुम चाहे मुझे दुखी कर दो...
- हर तरफ युवतियां! अगर बारिश हो तो
बारिश में नहाती युवतियां;
अगर गर्मी हो तो
धूप में तपती युवतियां... - अहमियत बीवी की! सुबह उठ कर पत्नी को पुकारते हैं, सुनो चाय लाओ।
थोड़ी देर बाद फिर आवाज़, सुनो नाश्ता... - दोस्त और दोस्ती! रिजल्ट अगर अच्छा हो तो
माँ: भगवान की कृपया है।
पापा: बेटा किसका है।
दोस्त: चल...