-
. 4 दिनों का प्यार ओ रब्बा बड़ी लंबी जुदाई।
. 4 दिनों की चाँदनी फिर अँधेरी रात।
. 4 किताबें तो पढ़ ली, अब 4 पैसे भी कमा लो।
. आखिर हमारी भी 4 लोगों में इज़्ज़त है।
. ये बात 4 लोग सुनेंगे तो क्या कहेंगे कि 4 दिन की आई बहु ने ये कमाल कर दिया।
. 4 दिन तो घर में टिक के बैठ जाती।
. तुम से क्या 4 कदम भी नहीं चला जाता?
. वो आई और 4 बातें सुना कर चली गयी।
. 4 बोतल वोडका काम मेरा रोज़ का।
- हाज़िर जवाब पप्पू! एक बार एक अध्यापक कक्षा में बच्चों को रक्त प्रवाह (ब्लड प्रेशर) के बारे में पढ़ा रहा था।
अध्यापक: बच्चों जैसा की आप जानते हैं कि अगर मैं अपने सिर के बल खड़ा हो जाऊँगा तो मेरा रक्त मेरे सिर की ओर तेजी से प्रवाहित होने लगेगा जिसकी वजह से मेरा... - देश अलग, सोच अलग! नयी शादी के बाद 3 देशों की पत्नियां आपस में मिलती हैं।
अमेरिकन पत्नी:
पहले ही दिन मैंने पति से कहा कि... - डॉक्टर की शादी! डॉक्टर की शादी कुछ इस तरह से होनी चाहिए....
मेहँदी की जगह Dettol इस्तेमाल हो।
बारात Ambulance... - सम्पूर्ण इस्तेमाल! एक बार एक पजामा पहने हुए हिन्दुस्तानी से एक अंग्रेज ने पूछा, "आप का यह देशी पैंट (पजामा) कितने दिन चल जाता है?
हिन्दुस्तानी ने जवाब दिया, "कुछ ख़ास नहीं... - संता का दर्द! एक दिन बंता जब संता से मिलने गया तो उसने देखा कि संता बहुत परेशान है। उसने संता से उसकी परेशानी का कारण पूछा।
बंता: क्या हुआ बड़ा परेशान लग रहा है?
संता: हाँ यार थोड़ी तबियत...