-
इस WhatsApp के चक्कर में पूरा दिमाग सटक गया है।
एक Second में मिजाज शायराना हो जायेगा।
अगले ही Second में देश भक्ति जाग जायगी।
उसके फौरन बाद सनी को देख के रोमांटिक हो जायेगा ।
अचानक कोई ज्ञानी आ के ज्ञान दे देगा।
फिर कोई होशियार कहीं से बीवी के ऊपर कोई joke post कर के terror दे देगा।
मनुष्य का इतनी तेजी से हृदय परिवर्तन साला इतिहास में कभी ना हुआ होगा।
और सबसे बड़ा दिमाग का दहीबड़ा तब होता है जब कोई क्विज ले के आता है।
- दारूबाज की अर्ज़ी! सेवा में,
कलेक्टर महोदय।
विषय- शराब के रेट कम करने के लिए आवेदन।
श्रीमान जी,
निवेदन यह है की हम सब शराब - नर्क भी सरकारी है! एक बार एक व्यक्ति मरकर नर्क में पहुँचा, तो वहाँ उसने देखा कि प्रत्येक व्यक्ति को किसी भी देश के नर्क में जाने की छूट है । उसने सोचा चलो अमेरिका वासियों के नर्क...
- फौज में मौज है! फौज में मौज है;
हजार रूपये रोज है;
थोड़ा सा गम है;
इसके लिए भी... - बुरे फंसे यार! एक आदमी की उम्र 35 वर्ष हो चुकी थी पर अभी तक उसकी शादी नही हुई थी, उसके दोस्त उसे अक्सर शादी के करने के लिए कहते रहते पर वह हर बार यही कहता कर लेंगे कर लेंगे।
एक दिन उसके दोस्त ने उसे गंभीरता से पूछ ही लिया... - स्पेलिंग ने मरवा दिया! संता: जल्दी से यहाँ एक एम्बुलेंस भेज दीजिये, मेरे दोस्त को एक गाडी ने टक्कर मार दी है। उसके नाक से और कान से खून बह रहा है। शायद उसकी टांग भी टूट गयी है।
ऑपरेटर: आप किस जगह...