-
1. पैसे पेड़ पे नहीं उगते।
2. बेटा: माँ मैं पार्टी के लिए जाऊं? माँ: पिता जी से पूछ लो। पिता जी: माँ से पूछ लो।
3. अगर 8 बजे तक घर नहीं आये तो वापस आने की ज़रूरत नहीं है।
4. अगर पढ़-लिख कर कुछ अच्छा नहीं करोगे तो उसकी तरह बन जाओगे।(किसी बेरोज़गार, बेघर की उदाहरण देकर)
5. बेटे अभी पढ़ लो बाद में तो ऐश ही ऐश है।
6. ज़रा तुम्हारे अपने बच्चे होने दो।
8. अंकल-आंटी के पैर छुओ, चलो आशीर्वाद लो।
9. बेटा: माँ मेरे गणित में 100 में से 90 नंबर आये। माँ: क्लास में सबसे ज्यादा नंबर किसके आये हैं।
10. जाओ और जाकर पढाई करो। ये दोस्त नही आने वाले तुम्हारे एग्जाम देने।
11. तुमको ही सब पता है, हमने तो दुनिया देखि ही नहीं है न।
12. हमारी बात सुनना कब शुरू करोगे?
13. कहाँ थे लाट साहब? ये कोई टाइम है घर आने का।
14. घुस जा टीवी के अंदर, जीतने के बाद कप तुझे ही मिलने वाला है।
15. हमारे टाइम में तो ऐसे नहीं होता था।
16. जब खुद कमाओगे तब पता चलेगा।
17. क्या तुम्हारे दोस्त भी अपने माँ-बाप से ऐसे ही बात करते हैं।
18. इसके तो पर निकल आये हैं।
19. दोपहर में भी लाइट क्यों जलाते हो?
20. क्या सोचा है तुमने आगे के बारे में?
- WhatsApp के मिज़ाज़! इस WhatsApp के चक्कर में पूरा दिमाग सटक गया है।
एक Second में मिजाज शायराना हो जायेगा।
अगले ही Second में देश भक्ति... - शराबियों की दावत! एक शराबी ने दोस्तों की दावत का प्रोग्राम बनाया, और अपने ही घर से रात को बकरा चोरी किया। रात को अपने दोस्तों के साथ खूब दावत का मजा लिया और...
- दारूबाज की अर्ज़ी! सेवा में,
कलेक्टर महोदय।
विषय- शराब के रेट कम करने के लिए आवेदन।
श्रीमान जी,
निवेदन यह है की हम सब शराब - नर्क भी सरकारी है! एक बार एक व्यक्ति मरकर नर्क में पहुँचा, तो वहाँ उसने देखा कि प्रत्येक व्यक्ति को किसी भी देश के नर्क में जाने की छूट है । उसने सोचा चलो अमेरिका वासियों के नर्क...
- फौज में मौज है! फौज में मौज है;
हजार रूपये रोज है;
थोड़ा सा गम है;
इसके लिए भी...