-
एक बार तीन दोस्त थे। तीनो को एक ही लड़की पसंद आ गयी तो तीनो ने फैंसला किया कि वे तीनो एक साथ लड़की को प्रोपोज़ करेंगे और लड़की का फैंसला आखिरी फैंसला होगा।
तीनों दोस्त लड़की के पास पहुंचे।
पहला दोस्त: मैं तुम्हारे लिए अपनी जान दे सकता हूँ।
लड़की : वो तो सब कहते हैं।
दूसरा दोस्त: मैं तुम्हारे लिए चाँद तारे तोड़ सकता हूँ।
लड़की: पुराना डायलाग है।
तीसरा दोस्त बड़ी हिम्मत करके लड़की के पास आया और बोला, "मैं तुम्हारी ACTIVA में रोज 3 लीटर पेट्रोल डलवाऊंगा।"
यह सुन कर लड़की की आँखों में आँसू आ गए और बोली, "पागल इतना चाहता है मुझ को।"
- कान काटने से अँधा! एक डाकू ने एक मकान में डाका डाला, घर के सारे गहने, पैसे एक जगह पर इकठ्ठा करने के बाद उसने मकान मालिक के सामने एक बड़ा सा छूरा निकालते हूए कहा...
- रंग ने मरवा दिया! जज: एक पकडे हुए चोर स पूछताछ करते हुए," अच्छा तो तुम चार बार एक ही दुकान का ताला तोड़ते हुए पकड़े गए?"
चोर: जी हाँ साहब... - तुम तो कमाल हो! एक औरत अपने बेडरुम के आईने के सामने खड़ी थी।
वह अपने आपको आईने में देखकर वह बहुत नाखुश थी तभी उसके पति का वहां आना हुआ। वह अपने पति से कहती है,"देखो ना आजकल मै कितनी बुजुर्ग... - तुमने क्या सिखा! एक पिता अपने बेटे को शराब पीने की हानियाँ बता रहा था। उसने बेटे को समझाने के लिए एक पानी का गिलास एक शराब का और साथ में दो कीड़े लिए...
- अजब प्रदेश! पान की दुकान पर खडे एक 30 वर्षीय युवक से बातचीत के कुछ अंश...
मैने पूछा कुछ कमाते धमाते क्यो नहीं?
वह बोला, "क्यो?"
मै बोला, "शादी कर लो?"...