-
1. आलसी मम्मी - एक बात तुम्हें कितनी बार बतानी पड़ती है?
2. धमकाने वाली मम्मी - आने दो तुम्हारे पापा को तुम्हारी शिकायत करुँगी।
3. इतिहास पसंद मम्मी - जब मैं तुम्हारी उम्र की थी तो सारी जिम्मेदारी संभाल लेती थी।
4. भविष्य वाचक मम्मी - मुझे पता था ये जरूर टूटेगा।
5. भ्रमित मम्मी - मैं इंसान हूँ या मशीन?
6. स्वार्थी मम्मी - परांठा तुम्हारे लिए दिया था या तुम्हारे दोस्तों के लिए?
7. शक्की मम्मी - 10 में से 10, जरूर तुमने नक़ल की होगी?
8. सबकी मम्मी - इस मोबाइल को आग लगा दूँगी।
- अगर मुन्नी को पाकिस्तान छोड़ने सलमान की बजाए ये लोग जाते तो... • अगर केजरीवाल जाते तो अपने साथ 12 और लोगों को ले जाते, 8 कैमरामैन और 4 रिपोर्टर और जब फ़ौज उन्हें रोकती तो...
- मदद करनी भी पड़ गयी भारी! एक बार एक किसान का घोडा बीमार हो गया। उसने उसके इलाज के लिए डॉक्टर को बुलाया। डॉक्टर ने घोड़े का अच्छे से मुआयना किया और बोला...
- यमराज से मस्ती! यमलोक के दरवाजे पर दस्तक हुई तो यमराज ने जाकर दरवाजा खोला।
उन्होंने बाहर झांका तो एक... - सब गोलमाल है! एक व्यक्ति बढ़िया सा कपड़ा खरीदा और सूट सिलवाने के लिेए एक दर्जी के पास गया। दर्जी ने कपड़ा लेकर नापा और कुछ सोचते हुए कहा, "कपड़ा कम है। इसका एक सूट नहीं बन सकता।"...
- अजीब नाराज़गी! एक बार एक आदमी की बीवी मायके गयी हुई थी। आदमी उसे लेने अपने ससुराल गया। जब बीवी को लेकर वो ससुराल से वापस आने लगा तो...