-
कुछ ऐसे आयुर्वैदिक उपाय जो आप घर पर ही कर सकते हैं।
1. कमजोरी: दारू में एक चम्मच शहद और दो बूँद गुलाब जल मिलाकर पिएँ।
2. खाँसी: दारू में शहद, काली मिर्च और गरम पानी मिलाकर पिएँ।
3. सर्दी: गरम पानी ब्रांडी मिलाकर पिएँ।
4. गैस: दारू में थोड़ी हींग मिलाकर पिएँ।
5. भूख बढ़ाने के लिए: भोजन से एक घंटे पहले, एक गिलास वाइन पिएँ।
6. उल्टी: दारु में नींबू का रस मिलाकर पिएँ।
7. और अगर आप पूरी तरह फिट हैं तो दारू में दो आइस क्यूब, थोड़ा सोडा और थोड़ा पानी मिलाकर पिएँ और साथ में मूँग दाल खाएँ।
- अच्छा शिक्षक! एक बार गणित के शिक्षक ने पप्पू को बुलाया और अपनी कापी चेक कराने के लिए कहा।
पप्पू: मास्टरजी मैंने तो होमवर्क किया ही नहीं।
मास्टर: तुम्हारा तो पढने में मन ही... - शराबी की मज़बूरी! शराब की लत से प्रेशान एक शख्स डॉक्टर के पास गया और बोला, "डॉक्टर साहब मेरी शराब छुडाओ।"
डॉक्टर ने पूछा: रोजाना कितनी पीते हो?
शराबी बोला: चार पैग... - पुरानी गर्ल फ्रेंड से भेट! एक दिन दफ्तर से घर आते हुए पुरानी गर्ल फ्रेंड से भेट हो गयी,
और जो बीवी से मिलने की जल्दी थी वह ज़रा सी लेट हो... - तीन ठेकेदार! तीन भवन निर्माण कार्य करने वाले ठेकेदारों की मौत के बाद वे तीनों स्वर्ग के दरवाजे पर मिले पहला पाकिस्तान का था दूसरा चीन का और तीसरा भारत का...
- गुरु, गुरु ही होता है! एक रात, चार कॉलेज विद्यार्थी देर तक मस्ती करते रहे और जब होश आया तो अगली सुबह होने वाली परीक्षा का भूत उनके सामने आकर खड़ा हो गया...