-
लड़की का फेसबुक पे स्टेटस - वो बेवफा निकला।
कमेंट्स लड़कों के:
1. डिअर, वो आपके लायक था ही नहीं।
2. तुम कहाँ वो साला बन्दर कहाँ।
3. हमने तो पहले ही कहा, सब मेरे जैसे नहीं होते।
4. कभी हमें अजमा के देखो, पता चलेगा भरोसा क्या है।
5. जो भी हुआ अच्छा ही हुआ, चिंता मत करो जानू।
लड़के का फेसबुक पे स्टेटस - वो बेवफा निकली।
कमेंट्स नजदीकी दोस्तों के:
1. साले, तेरी शकल ही गधे जैसी है।
2. तेरे से बस आज तक कोई पटी है?
3. तुझ जैसो से भी लड़की पटेगी।
4. उससे तेरी नामर्दी का पता चल गया होगा।
5. तेरे से कुछ नहीं होगा बच्चे, चल अब उसका नम्बर मुझे दे।
- मेड इन इंडिया! एक जापानी पर्यटक भारत की सैर पर आया हुआ था। आखिरी दिन उसने एयरपोर्ट जाने के लिए एक टैक्सी ली और ड्राइवर को चलने के लिए कहा...
- मेरे साथ चलो! एक दोपहर में एक धनी वकील अपनी बड़ी गाड़ी में कहीं जा रहा था, रास्ते में उसने देखा कि सड़क के किनारे दो आदमी घास खा रहे है...
- पुलिस और पत्नी में 12 समानताएं 1. ना इनकी दोस्ती अच्छी और ना ही दुश्मनी।
2. इनसे बनाकर रखना, मजबूरी है... - पैसों का मामला! शहर के सबसे बड़े बैंक में एक बार एक बुढ़िया आई । उसने मैनेजर से कहा :- `मुझे इस बैंक में कुछ रुपये जमा करने हैं`
मैनेजर ने पूछा :- कितने हैं... - हिसाब बराबर होता है! एक दिन पंजाब पुलिस का एक ट्रैफिक इंस्पेक्टर हाईवे पर अकेले ही अपनी मोटरसाइकल पर बैठा था। तभी दूसरी स्टेट से आती हुयी एक कार ने बॉर्डर क्रॉस किया...