-
संता और बंता कई दिनों बाद मिले संता कुछ उदास सा लग रहा था और आँखों में आंसू थे।
बंता ने पूछा, "अरे तुम तो ऐसे लग रहे हो जैसे तुम्हारा सुब कुछ लुट गया हो क्या बात है?"
संता ने कहा, "अरे क्या बताऊँ तीन हफ्ते पहले मेरे अंकल गुजर गए और मेरे लिए 50 लाख रूपए छोड़ गए।"
बंता: तो इसमें बुरी बात क्या है?
संता ने कहा: और सुनो दो हफ्ते पहले मेरा एक चचेरा भाई मर गया जिसे मैं जानता भी नहीं था वो मेरे लिए 20 लाख रूपए छोड़ गया।
बंता ने कहा: ये तो अच्छा हुआ।
बंता ने कहा: पिछले हफ्ते मेरे दादाजी नहीं रहे और वो मेरे लिए पूरा 1 करोड़ छोड़ गए।
बंता ने कहा: ये तो और भी अच्छी बात है पर तुम इतना उदास क्यों हो?
संता ने कहा: इस हफ्ते कोई भी नहीं मरा।
- तलाक एक बार एक जज ने महिला से पूछा, "आप अपने पति से तलाक क्यों लेना चाहती है?"
सवाल सुन महिला ने जवाब दिया, "जज साहब यह मेरा पति रात को दो बजे घर आया... - डॉक्टर की सलाह! कल मैं अपने हेल्थ के बारे में अपने डॉक्टर से मिलने गया! डॉक्टर ने गंभीर होकर सलाह दी!
1) ज़्यादातर पैदल चला करो।
2) कोल्डड्रिंक्स कम कर दो।
3) शराब तो बिलकुल ही छोड़ दो... - गर्लफ्रेंड बनाने के 5 फायदे 1. दोस्तों में आपकी इज़्ज़त बढ़ जाती है।
यह जीवन का एक कड़वा सच है दोस्तो। आज कल उसी लड़के की हर कोई इज़्ज़त करता है जिसकी गर्लफ्रेंड होती है। बिना गर्लफ्रेंड वालों को कोई नहीं पूछता।... - वैज्ञानिक पति! पत्नी ने अपने वैज्ञानिक पति को फोन किया!
पत्नी: आप आये नहीं, बाहर डिनर का प्रोग्राम था, लेट हो रहे हैं!
पति: प्रिये, मैं अपनी टीम के साथ एक `खास प्रयोग` में व्यस्त हूँ... - मायके जाने के फायदे! बीवियों के मायके रहने जाने का चलन, साल में 3 बार होना चाहिए। इसके कुछ फायदे इस प्रकार हैं:
1. इससे पति-पत्नी में प्रेम बढ़ेगा।
2. तलाक के मामले काम हो जायेंगे।...