-
एक व्यापारी एक शराबखाने में गया वह बार में बैठा और उसने एक स्कॉच का पैग मंगवाया पैग पीने के बाद उसने अपनी कमीज की जेब में देखा, और उसने स्कॉच का एक और पैग मंगवाया।
उसने इसे पीने के बाद फिर अपनी जेब में देखा और एक और स्कॉच का ऑर्डर किया।
आखिर बार वाले ने पूछ ही लिया, "अरे दोस्त! मैं तुम्हें पूरी रात शराब पिलाऊंगा पर तुम मुझे बस इतना बता दो की जब तुम ड्रिंक मँगा रहे हो, उससे पहले अपनी जेब में क्या देख रहे हो?"
तो उस शराबी ने कहा,"मैं अपनी पत्नी की फोटो को देख रहा हूँ, जब वो मुझे अच्छी दिखने लगेगी, तब मैं समझूंगा की अब घर जाने का समय हो गया है।"
- हो गयी इम्प्रेस! दो दोस्त बहुत दिनों के बाद मिले!
संयोग से एक की शादी थी और दूसरा बाराती।
दूल्हा दोस्त: यार, कोई टिप दे कि बीवी... - ज़िन्दगी का खेल! मैं दस वर्ष का था जब एक बार पिता जी के साथ मुझे उनके एक मित्र के अंतिम संस्कार में जाना पड़ा!
श्मशान में सब लोग शव को घेरकर खड़े थे। मैं सबसे अलग थोड़ी दूर अकेला खड़ा था और समझने की कोशिश कर रहा था! तभी एक व्यक्ति... - योग्य उम्मीदवार! एक इंटरव्यू चल रहा था नौकरी पहले ही बॉस के रिश्तेदार के लिये पक्की हो चुकी थी लेकिन दिखावे के लिये इंटरव्यू तो लेना ही था!
इसलिये ऐसे सवाल पूछे जा रहे थे, जिनका... - बुद्धिमान वकील! एक हवाई-जहाज में पायलट के अलावा चार लोग सवार थे डॉक्टर, एक किशोर, वकील और एक बुजुर्ग।
उड़ान के दौरान अचानक विमान के इंजन में खराबी आ गई, पायलट ने घोषणा की कि,"अब इस विमान का बचना संभव नहीं है, मेरे पास अपना... - अच्छा सबक! स्कूल में टीचर ने चौथी क्लास के बच्चों को होमवर्क दिया।
"कोई स्टोरी सोच के आना और फिर क्लास को बताना कि उससे हमें क्या सबक मिलता है?"
अगले दिन एक बच्चे ने क्लास में स्टोरी सुनाई...