बंता और उसकी पत्नी प्रीतो अपनी शादी कि 25वीं सालगिरह मनाने मुंबई गए वहां पहुँच कर उन्होंने एक बढ़िया होटल में कमरा लिया और जैसे ही कमरे कि तरफ जाने लगे तो वही एक खूबसूरत सी लड़की स्कर्ट पहने हुए बंता को बड़ी गौर से देखने लगी!
बंता का भी पूरा ध्यान उसी पर था तभी उसे उसकी बीवी ने टोक दिया!
बंता ने कहा देखा वो औरत कितनी अच्छी लग रही है और तुम कितनी रुखी हो!
प्रीतो ने कहा वह एक वेश्या है!
तुम्हें कैसे पता बंता ने पूछा चलो अभी कमरे में मैं साबित करके बताती हूँ!
जब वे कमरे में गए प्रीतो ने बंता से कहा कि अब उसे बुलाओ और तुम्हें पत चल जाएगा!
बंता ने रिसेप्शन में फोन किया कि वह जो लड़की उधर खड़ी थी उसे उसके कमरे में भेज दें!
बंता ने अपनी बीवी से कहा तुम जाकर बाथरूम में चली जाओ मैं उससे बात करता हूँ!
थोड़ी देर में वह लड़की अपने कुल्हे मटकाते हुए आयी बंता ने उसे बिठाया और उसे घूर के देखते हुए पूछा तुम एक रात का कितना लोगी?
लड़की ने कहा वैसे तो मेरा रेट 10000 रूपए है पर अतिरिक्त कार्यों के लिए में अलग चार्ज करती हूँ!
बंता सोचने लगा कि उसके पास तो सारे ही 10000 रूपए है, फिर उसने लड़की से कहा चलिए कोई बात नहीं मैं तो सोच रहा था कि कोई 2000, 3000 में कोई मान जाती तो अच्छा था!
लड़की ने हँसते हुए कहा अरे दो हजार में तो शायद ही कोई तैयार हो!
बंता ने कहा हमारे बीच में कोई बात नहीं बन सकती तुम चली जाओ!
उसके जाने के बाद प्रीतो बाथरूम से बहर आयी और कहने लगी मैं तो कभी सोच भी नहीं सकती थी कि ये ऐसी बातें करेगी!
बंता ने कहा चलो छोड़ो हम भी चल कर सालगिरह मनाते है, कुछ खाते पीते है चल कर!
जैसे ही वे होटल के डायनिंग हॉल में गए वहां काफी लोग थे बंता ने प्रीतो को एक टेबल पर बिठाया और खुद बार कि तरफ जाने लगा!
तभी वह लड़की सामने खड़ी थी उसने बंता से रूबरू होते हुए प्रीतो कि तरफ इशारा करते हुए कहने लगी देखा 2000 रूपए में तुम्हें कैसी चीज मिली है!
|