बंता को ट्रैफिक पुलिस ने बहुत तेज गाड़ी चलाने व ट्रैफिक नियमों के उल्लंघन के लिए रोका!
बंता ने बहुत हाथ जोड़े कि उसका चालान न काटे पुलिसवाले ने कहा ठीक है मैं तुम्हें एक प्रश्न पूछता हूँ अगर तुमने सही जवाब दिया तो मैं तुम्हें वार्निंग पर छोड़ दूंगा!
बंता ने कहा ठीक है मान लो तुम रात को गाड़ी चला रहे हो और दो लाइटें तुम्हारे सामने आ जाये तो तुम बताओ वो किसकी लाइटें होंगी?
बंता इसका तो बड़ा आसान जवाब है कार की होंगी!
पुलिसवाले ने कहा कार की तो होंगी पर कौन सी कार की होंगी:
मारूति, फोर्ड या मर्सिडीज और वह चालान काटने लगा!
बंता ने कहा सर मुझे एक और मौका दीजिये बंता प्रार्थना करने लगा!
पुलिसवाले ने कहा ठीक है, पर ये तुम्हारा आखिरी मौका है मान लो तुम रात को गाड़ी चला रहे हो और तुम्हारे सामने एक लाईट आती है तो वो किसकी लाईट होगी बंता इसका जवाब तो बड़ा आसान है वह मोटर साईकिल की होगी!
पुलिसवाले ने कहा बिल्कुल सही मोटर साईकिल की होगी पर कौन से मोटर साईकिल की होगी!
होंडा, यामाहा या एल एम एल!
बंता थोड़ा सा चीखते हुए ये मुझे कैसे पता!
पुलिसवाले ने फिर बंता का चालान काट दिया बंता बस देखता रह गया!
जाते हुए बंता ने पुलिसवाले को कहा सर मैं भी आप से एक प्रश्न पूछना चाहता हूँ पुलिसवाला अरे जरुर पूछो!
मान लो आपको सड़क के या पटरी के किनारे एक बड़े वक्षों वाली महिला अपने ग्राहकों के साथ सौदेबाजी कर रही नजर आती है तो आप क्या समझेंगे की वो कौन होगी?
पुलिसवाले ने कहा ये तो बहुत आसान है वह वेश्या होगी!
बंता ने कहा बिल्कुल सही पर ये तो बताओ कि वो तुम्हारी माँ होगी, बहन होगी या बेटी होगी!
|