-
एक बार एक आदमी बड़ा ही घबराया हुआ सा अपने डॉक्टर को फ़ोन करता है और कहता हैं, "डॉक्टर.. आप को हर हाल में मेरी मदद करनी होगी दरअसल मैंने अभी एक वायग्रा की गोली खा ली है, और उसके बाद मैंने अपनी पत्नी के से फ़ोन पर बात कि तो उसने मुझे बताया है कि अभी वह यातायात में फंस गयी है, और उसे घर आने में अभी एक घंटा और लग जाएगा तो कृपा करके आप मुझे बताएं कि मैं क्या करूँ!
यह सुन डॉक्टर जवाब देता है , "मुझे लगता तब तक तुम अपनी नौकरानी के साथ सहवास कर सकते हो!"
डॉक्टर की बात सुन वह व्यक्ति बड़े ही संताप से जवाब देता है, "परन्तु डॉक्टर अपनी नौकरानी के साथ यौन सम्बन्ध बनाने के लिए मुझे कभी भी वायग्रा खाने की ज़रूरत नहीं पड़ी!"
- खुशखबरी एक बार एक महिला अपने मासिक धर्म में दो महीने का अंतराल पड़ जाने पर चिकित्सक से अपना परीक्षण करवाती है! परीक्षण करने के बाद चिकित्सक मुस्कुराते...
- मृत मुर्गा एक बार एक आदमी एक शांत सड़क पर जा रहा होता है, तभी उसकी नज़र सड़क पर घूम रहे मुर्गे पर पड़ती है जो की अचानक ही उसकी कार के नीचे आ जाता है...
- फूलदान एक दिन दो औरतें घर के बरामदे में बैठी होती हैं! तभी उनमे से एक महिला बोलती है, "लो मेरे पति तो हाथ में फूलों का गुलदस्ता लिए आ रहे हैं...
- सामान्य कॉफ़ी या कैफीन रहित कॉफ़ी एक बार एक आदमी एक होटल में जाता और महिला वेटर को एक कप काफी लाने के लिए कहता है!
जब वह महिला वेटर काफी का कप लेकर आ रही होती है... - कामदेव की तलाश में अप्सरा एक बार दो वेश्याएं अपनी कार से शहर में घूम रही होती हैं, जिस पर की एक तख्ती लगी होती है जिस पर लिखा होता है कि " 100 रुपये में दो वेश्याएं"...