-
एक बार संता नौकरी के लिए इंटरव्यू देने जाता है, वह जैसे ही मैनेजर के कमरे में जाता है तो मैनेजर उससे कुछ सवाल पूछता है;
मैनेजर: आपका नाम क्या है!
संता: संता!
मैनेजर: तुम कहाँ तक पढ़े हुए हो!
संता: जी बारहवी कक्षा तक!
मैनेजर: अच्छा आप मुझे ये बताइये कि आपको कितने सालों का अनुभव है!
संता: सर में आपसे झूठ नहीं बोलना चाहता परन्तु मैंने कभी सालों पर ट्राई नहीं किया, पर हाँ मुझे 3 सालियों का अनुभव ज़रूर है!
- ज्यादा सवाल जवाब अच्छे नहीं होते! एक बार संता कि गर्लफ्रेंड ने संता से पूछा;
गर्लफ्रेंड: क्या तुम मुझे सच में प्यार करते हो... - पूरा खानदान ठोकेगा क्या? एक बार एक आदमी कि नई-नई शादी होती है, रात को जब वह अपने कमरे में जाता है तो मुंह दिखाई पे अपनी पत्नी को 25 हज़ार रूपए देता है...
- मैं तो प्रैक्टिस कर रही हूँ ! एक बार एक लड़का अपनी प्रेमिका के साथ सेक्स कर रहा होता, कि तभी अचानक उसकी प्रेमिका जोर-जोर से चीखने लगती है और हवा में हाथ-पैर मारने लगती है...
- ये राज़ की बात क्यों छुपा कर राखी? संता का बेटा जब 4 महीने का हो गया तो एक दिन उसने अपनी पत्नी प्रीतो से पूछा;
संता: तुम इसे क्या पिलाती हो - सोना तो सीख लो! संता के घर मेहमान आये हुए थे, पर सोने के लिए एक खाट कम पड़ गयी थी तो उसने सोचा की चलो पडोसी के यहाँ से ले आता हूँ वह पडोसी के यहाँ गया और दरवाजा खटखटाया...