एक बार एक महिला जानवरों की दुकान में तोता खरीदने के लिए गयी, महिला को आता हुआ देख दुकानदार बोला;
दुकानदार: जी मैडम में आपकी क्या मदद कर सकता हूँ?
महिला: मुझे एक तोता खरीदना है क्या आपके पास है!
दुकानदार: मैडम हमारे पास एक तोता है जो इंसानों की तरह बात करता है, पर एक परेशानी है की थोडा बदतमीज़ है अगर आप कहें तो में दिखाऊं?
महिला: जी हाँ!
महिला की बात सुन दुकानदार तोता ले आता है और महिला उस तोते से एक सवाल पूछती है;
महिला: में कैसी लगती हूँ ?
तोता: एक नंबर की रंडी लगती हो!
यह सुन औरत को गुस्सा आ गया तो उसने दुकानदार से शिकायत की, महिला की शिकायत सुन दुकानदार उस तोते को अन्दर कमरे में ले गया और उसकी खूब पिटाई की और तोते से पूछा;
दुकानदार: अब गाली देगा?
तोता: नहीं अब कभी गाली नहीं दूंगा!
दुकानदार तोते को बाहर लाया और उस महिला से बोला;
दुकानदार: लीजिये अब बात कीजिये अब गाली नहीं देगा?
महिला: अगर मेरे घर पर मेरे साथ एक आदमी आये तो तुम क्या सोचोगे ?
तोता : कि वो तुम्हारा पति होगा?
महिला: अगर दो आदमी आयें तो?
तोता : कि वो तुम्हारा पति और देवर होंगे!
महिला: अगर तीन आदमी आयें तो?
तोता: कि वो तुम्हारे पति, देवर और भाई होंगे!
महिला: अगर चार आदमी आयें तो?
यह सुन तोता दुकानदार की तरफ हाथ जोड़ कर बोला ;
तोता : देखा मालिक मैंने तो पहले ही कहा था कि ये रंडी है!
|