-
एक बार संता की नयी-नयी शादी होती है तो वह सुहागरात पर अपने कमरे में जाता है और अपनी पत्नी से कहता है।
संता: क्या कभी तुम्हारा कभी कोई बॉयफ्रेंड था ?
संता का सवाल सुन कर दुल्हन शर्मा जाती है, तो संता फिर उस से पूछता है।
संता: अच्छा सच-सच बता तूने कभी किसी के साथ किया है?
दुल्हन: नहीं जानू किया नहीं है, बस हमेशा करवाया ही है।
- सच्चा प्यार! लड़का: कल जब मिलोगी तो मुझे किस दोगी ना?
लड़की: नहीं किसी ने देख लिया तो?
लड़का: कोई नहीं देखेगा, भरोसा रखो मुझ पर... - तलाक का मुकदमा! एक बार एक पति पत्नी अदालत में तलाक का मुकदमा लड़ रहे होते हैं।
पर अदालत एक सवाल पर आकर एकमत नहीं हो पाती की बच्चे का संरक्षण किसे दिया - बीरबल भी चकरा गया! एक बार अकबर ने बीरबल को आदेश दिया।
अकबर: एक ऐसा आदमी ढूँढ के लाओ जो मेरे साथ इशारो में बात कर सके, मैं उस से कुछ सवाल पूछुंगा... - ज़िन्दगी की 28 सच्चाईयां! 1. मौत और टट्टी, कभी भी आ सकती है।
2. सांप और चूत जहाँ मिले मार दो... - जिन्न की हकीकत! एक नवविवाहित युवक अपनी पत्नी को अपनी पसंदीदा जगहों की सैर करा रहा था, सो, वह पत्नी को उस स्टेडियम में भी ले गया, जहां वह क्रिकेट खेला करता था...