-
एक बार 3 चोर पुलिस से बचने के लिए 3 बोरियों में घुस जाते हैं ।
कुछ देर बाद उनको ढूँढता हुआ एक पुलिसवाला वहां आता है और पहली बोरी में लात मारता है।
पहली बोरी में से आवाज़ आती है, "भौं-भौं"।
पुलिस वाला: लगता है "कुत्ता है"।
फिर वह दूसरी बोरी में लात मारता है तो उसमे से आवाज़ आती है, "म्याऊं"।
पुलिस वाला: लगता है "बिल्ली है"।
अब आखिरी में वह तीसरी बोरी में लात मारता है परन्तु उसमे से कोई आवाज़ नहीं आती।
पुलिस वाला और जोर से उसमे लात मारता है परन्तु फिर कोई आवाज़ नहीं आती।
हार कर पुलिस वाला उस बोरी पर लाठियों की बरसात कर देता है, कि तभी अचानक अन्दर से तीसरा चोर चिल्लाता हुआ बाहर निकलता है।
बहन के लोडे आलू हूँ आलू।
- हक़ से ज्यादा लेना पाप है! सुहागरात के लिए कमरे में घुसने से पहले दोस्तों ने बंता के कान भरने शुरू कर दिए।
यार, अगर बीवी को पहली ही रात में उसकी औकात न दिखाई जाए... - सच्चा प्यार! लड़का: कल जब मिलोगी तो मुझे किस दोगी ना?
लड़की: नहीं किसी ने देख लिया तो?
लड़का: कोई नहीं देखेगा, भरोसा रखो मुझ पर... - तलाक का मुकदमा! एक बार एक पति पत्नी अदालत में तलाक का मुकदमा लड़ रहे होते हैं।
पर अदालत एक सवाल पर आकर एकमत नहीं हो पाती की बच्चे का संरक्षण किसे दिया - बीरबल भी चकरा गया! एक बार अकबर ने बीरबल को आदेश दिया।
अकबर: एक ऐसा आदमी ढूँढ के लाओ जो मेरे साथ इशारो में बात कर सके, मैं उस से कुछ सवाल पूछुंगा... - ज़िन्दगी की 28 सच्चाईयां! 1. मौत और टट्टी, कभी भी आ सकती है।
2. सांप और चूत जहाँ मिले मार दो...