-
एक पेंटर, डॉक्टर के पास पट्टी करवाने गया। पट्टी करते-करते डॉक्टर ने पूछा,
"चोट कैसे लग गयी?"
पेंटर: जी मैं दो मंज़िला इमारत पर सीढ़ी लगाकर पेंट कर रहा था। सामने ही बाथरूम में एक जवान लड़की साबुन मलते हुए मस्ती में नहा रही थी कि अचानक सीढ़ी टूट गयी और मुझे चोट लग गयी।
डॉक्टर: हाय! सीढ़ी को भी अभी टूटना था।
पेंटर: हाँ साहब जब एक मामूली सी सीढ़ी पर आप जैसे बीस लोग आपा-धापी मचाएंगे तो सीढ़ी नहीं टूटेगी तो क्या होगा।
- पप्पू की एम्बुलेंस! पप्पू की एक लड़की से काफी समय से सेटिंग चल रही थी।
बहुत दिनों तक मनाने के बाद वो... - पति-पत्नी और चोर! एक बार एक घर में रात को चोर घुस आया।
जब वो पैसे और सामान चुरा रहा तो उसने... - शक्की पति! एक शक्की पति ने अपनी पत्नी को फ़ोन किया।
पति: कहाँ हो... - लंड का घमंड! सो रहा था एक रोज़ लंड, रख कर टट्टों पर अपना सिर;
पास से हुआ चूत का गुज़र... - संता बना शेख चिल्ली! एक बार संता को कहीं जाना था।
दरवाजा खोला तो देखा हल्की बारिश हो रही है। जाना पैदल है...