-
एक बार एक परी ने देखा कि एक शेर खरगोश का पीछा कर रहा है।
परी ने शेर को रोक कर कहा कि अगर तुम ऐसा ना करो तो मैं तुम दोनों की 3-3 इच्छा पूरी करुँगी।
शेर इस बात से सहमत हो गया।
परी: ठीक है बताओ तुम्हारी इच्छा क्या है?
शेर: मैं चाहता हूँ कि तुम इस जंगल में मेरे इलावा सभी शेरों को शेरनियां बना दो।
खरगोश: मुझे एक हेलमेट चाहिए।
शेर: साथ वाले जंगल के सभी शेरों को भी शेरनियां बना दो।
खरगोश: एक मोटरसाइकिल चाहिए।
शेर: सारी दुनिया के जंगलों के शेरों को शेरनियां बना दो।
खरगोश ने मोटरसाइकिल स्टार्ट की हेलमेट पहना और बोला, "इस शेर को समलैंगिक बना दो।"
- शहर और गाँव में अंतर! शहरी बच्चा: यार तुम मुझे परेशान कर रहे हो।
गाँव वाला बच्चा: तूने क्या मेरी गांड लेनी कर... - जान बची तो लाखों पाये! पठान बहुत ही आशावादी था। हर बात पर कहता था, "ख़ुदा ख़ैर करे, इससे भी बुरा हो सकता था।"
उसके सारे दोस्त उसकी इस बात से बहुत परेशान थे। एक दिन उन... - समझदारी का फैंसला! पत्नी को किसी गैर मर्द की बाहों में देख कर पति ने पत्नी को गोली मार दी।
पति पर हत्या का मुक़दमा चलाया गया तो अदालत में जज साहब ने पति... - हीरोइन की महानता! एक बार एक हीरोइन शूटिंग के लिए पानी के जहाज में यात्रा कर रही थी। यात्रा के दौरान उसने डायरी लिखी।
पहले दिन की डायरी में लिखा था... - हनीमून! एक सहेली जब हनीमून मना कर लौटी तो उसकी सहेली ने पूछा, "कैसा रहा तुम्हारा हनीमून?"
दूसरी सहेली: मेरी तो जान पर बन आयी थी।
पहली सहेली: क्यों क्या हो...