बच्चे Hindi Jokes

  • मैडम भी लाइन मारती है!

    एक बार पप्पू अपनी क्लास टीचर के पास गया और उस से बोला, "मैडम जी एक बात पूछूं?"

    शिक्षिका: हाँ बेटा पप्पू बोलो।

    पप्पू: मैडम जी मैं आपको कैसा लगता हूँ?

    शिक्षिका ने मुस्कुराते हुए पप्पू के गाल को थपथपाया और बोली, "बहुत ही प्यारे लगते हो"।

    यह सून पप्पू ने अपने साथ बैठे लड़के को कोहनी मारी और बोला, "बोला था ना लाइन मारती है"।

  • पप्पू से सवाल-जवाब अच्छे नहीं!

    एक बार पप्पू अपने पड़ोस में जाता है और दरवाज़े की घंटी बजाता है जो सुन कर उस घर में रहने वाली महिला दरवाज़ा खोलती है।

    महिला: अरे बेटा पप्पू क्या हुआ?

    पप्पू: आंटी मम्मी ने एक कटोरी चीनी मंगाई है।

    महिला मुस्कुरा कर पप्पू का सिर सहलाते हुए कहती है, "अच्छा और क्या कहा है तेरी मम्मी ने?"

    पप्पू: कहा है कि अगर वो डायन न दे तो सामने वाली चुड़ैल से ले आना।

  • सच्चा प्यार किससे?

    एक बार पप्पू, गोलू और राजू इस बारे में चर्चा कर रहे होते हैं कि किस देश के आदमी कैसे होते है!

    पहले पप्पू ने जापानी लोगों के बारे में बताया;

    पप्पू: इनकी एक पत्नी और एक गर्लफ्रेंड होती है, लेकिन वो अपनी पत्नी को ज्यादा पसंद करते है!

    उसके बाद गोलू ने अमेरिकी लोगों के बारे में बताया;

    गोलू: इनकी एक पत्नी और एक गर्लफेंड्र होती है, लेकिन ये अपनी गर्लफेंड्र को ज्यादा प्यार करते है;

    सबसे अंत में राजू की बारी आई तो वो कुछ देर सोच में पड़ गया और कुछ देर के बाद भारतीयों के बारे में बोलना शुरू किया;

    राजू: इनकी एक पत्नी और चार गर्लफेंड्र होती है, लेकिन ये अपने घर की नौकरानी से ज्यादा प्यार करते हैं!

  • मास्टरजी का रक्त प्रवाह!

    एक बार एक शिक्षक कक्षा में बच्चों को रक्त प्रवाह (ब्लड प्रेशर ) के बारे में पढ़ा रहा होता है!

    शिक्षक: बच्चों जैसा की आप जानते हैं की अगर मैं अपने सिर के बल खड़ा हो जाऊँगा तो मेरा रक्त मेरे सिर की ओर तेजी से प्रवाहित होने लगेगा जिसकी वजह से मेरा चेहरा लाल पड़ जाएगा!

    बच्चे: जी मास्टर जी!

    शिक्षक: तो फिर बच्चों एक बात बताओ अभी जैसे मैं अपने पैरो पर खड़ा हुआ हूँ तो रक्त का प्रवाह मेरे पैरों की तरफ क्यों नहीं हो रहा!

    शिक्षक की बात सुन कर एक बच्चा उठता है और कहता है;

    बच्चा: मास्टरजी मैं बताऊँ?

    शिक्षक: हाँ बताओ बेटा!

    बच्चा: मास्टरजी क्योंकि आपके सिर की तरह आपके पैर खाली नहीं हैं!