विवाहित Hindi Jokes

  • जो आप कहो!

    पति: आज खाने में क्या बनाओगी?

    पत्नी: जो आप कहो।

    पति: दाल-चावल बना लो।

    पत्नी: अभी कल ही तो खाये थे।

    पति: तो छोले-पूरी बना लो।

    पत्नी: नहीं वो बहुत भारी खाना हो जाता है।

    पति: अच्छा परांठे बना लो।

    पत्नी: रात को परांठे कौन खाता है?

    पति: तो फिर इडली-सांभर बना लो।

    पत्नी: उसमे तो बहुत टाइम लगेगा।

    पति: ठीक है मैग्गी ही बना लो।

    पत्नी: पर उस से पेट नहीं भरेगा।

    पति: तो फिर क्या बनाओगी?

    पत्नी: जो आप कहो!
  • अगली बार!

    एक आदमी अपनी पत्नी और नवजात बच्चे को अस्पताल से घर लेकर आया।

    पत्नी ने पति से कहा कि,"बच्चे ने डाईपर गीला कर दिया है उसे बदल दो।"

    पति: मैं अभी काम में व्यस्त हूँ मैं वादा करता हूँ कि अगली बार पक्का करूँगा।

    थोड़ी देर बाद जब बच्चे ने फिर डाईपर गीला कर दिया तो पत्नी ने फिर से पति से बच्चे का डाईपर बदलने को कहा।

    पति ने मासूमियत से पत्नी की तरफ देखकर कहा,"मैंने यह नही कहा था कि अगला डाईपर, मैंने तो यह कहा था कि जब अगला बच्चा होगा तब मैं पक्का करूँगा।
  • शेरवानी की सिलाई!

    एक लंबा तगड़ा बहुत ही मोटा व्यक्ति दर्जी की दुकान पर पहुंचा।

    दर्जी ने बड़ी कठिनाई से नाप लेकर हांफते हुए कहा,"जनाब, इस शेरवानी की सिलाई के सौ रुपये होंगे।"

    मोटा व्यक्ति: परंतु तुमने टेलीफोन पर पचास रुपये बताए थे।

    दर्जी ने पसीने पोंछते हुए कहा,"जी हां बताए तो थे परतु शेरवानी के बताए थे, शामियाने के नही।"
  • तुम तो कमाल हो!

    एक औरत अपने बेडरुम के आईने के सामने खड़ी थी।

    वह अपने आपको आईने में देखकर वह बहुत नाखुश थी तभी उसके पति का वहां आना हुआ। वह अपने पति से कहती है,"देखो ना आजकल मै कितनी बुजुर्ग, मोटी और गंदी दिख रही हूं, अपनी ऐसी हालत देखकर तो मेरा मूड ही खराब हो गया है मेरा मूड ठीक करने के लिए मेरी इच्छा है कि आप कम से कम एक बार मेरी तारीफ कर दो।"

    उसके पति ने उसकी तारीफ़ करते हुए कहा,"अरे तुम तो कमाल हो इस उम्र में भी तुम्हारी आंखें इतनी अच्छी तरह से देख पाती है"।