सिर्फ जीना मायने नहीं रखता, सच्चाई से जीना मायने रखता है। |
कुछ भी हो जाए शादी करो। अगर तुम्हें अच्छी पत्नी मिलती है, तुम खुश हो जाओगे, अगर तुम्हें खराब पत्नी मिलती है, तुम एक दार्शनिक बन जाओगे। |
जहाँ तक मेरा सवाल है, मैं बस इतना जानता हूँ कि मैं कुछ नहीं जानत! |
मित्रता करने में धीमे रहिये, पर जब कर लीजिये तो उसे मजबूती से निभाइए और उस पर स्थिर रहिये! |
सौंदर्य एक अल्पकालिक अत्याचार है| |
जहाँ सम्मान है वहां डर है, पर ऐसी हर जगह सम्मान नहीं है जहाँ डर है, क्योंकि संभवतः डर सम्मान से ज्यादा व्यापक है| |
शादी या ब्रह्मचर्य, आदमी चाहे जो भी रास्ता चुन ले, उसे बाद में पछताना ही पड़ता है| |
मित्रता करने में धीमे रहिये, पर जब कर लीजिये तो उसे मजबूती से निभाइए और उसपर स्थिर रहिये। |
जब बहस में हार हो जाती है तो बदनामी हारने वाले का हथियार बन जाती है। |
मैं किसी को कुछ सिखा नहीं सकता। मैं केवल उनको सोचने के लिए तैयार कर सकता हूँ। |