गुदगुदी Hindi SMS

  • लॉकडाउन में नींद का समय इतना बढ़ गया है कि अब तो सपने भी रिपीट होने शुरू हो रहे हैं!Upload to Facebook
    लॉकडाउन में नींद का समय इतना बढ़ गया है कि अब तो सपने भी रिपीट होने शुरू हो रहे हैं!
  • मुझे तो 7 साल हो गए 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' देखते देखते मगर आज तक ये पता नहीं चला कि 'आत्माराम तुकाराम भिड़े' टीचर किस सब्जेक्ट का है?Upload to Facebook
    मुझे तो 7 साल हो गए 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' देखते देखते मगर आज तक ये पता नहीं चला कि 'आत्माराम तुकाराम भिड़े' टीचर किस सब्जेक्ट का है?
  • लॉकडाउन में पड़े-पड़े पुरानी बातें इतनी याद आ रही हैं,<br/>
ऐसा ही चलता रहा तो कहीं पिछला जन्म भी याद ना आ जाये!Upload to Facebook
    लॉकडाउन में पड़े-पड़े पुरानी बातें इतनी याद आ रही हैं,
    ऐसा ही चलता रहा तो कहीं पिछला जन्म भी याद ना आ जाये!
  • खुद की बीवी चाँदी, दूसरे की बीवी सोना;<br/>
खुद की खाँसी, खाँसी और दूसरे की खाँसी कोरोना!Upload to Facebook
    खुद की बीवी चाँदी, दूसरे की बीवी सोना;
    खुद की खाँसी, खाँसी और दूसरे की खाँसी कोरोना!
  • आज पापा ने कहा बेटा Facebook के अलावा भी एक दुनिया है!<br/>
मैंने कहा लिंक भेज दीजिये, अभी ज्वाइन कर लेता हूँ!<br/>
अब इतनी सी बात पर पीटने की क्या ज़रूरत थी!Upload to Facebook
    आज पापा ने कहा बेटा Facebook के अलावा भी एक दुनिया है!
    मैंने कहा लिंक भेज दीजिये, अभी ज्वाइन कर लेता हूँ!
    अब इतनी सी बात पर पीटने की क्या ज़रूरत थी!
  • सुख क्या है?<br/>
बुखार नहीं, खाँसी नहीं, सर्दी नहीं और ऑक्सीजन लेवल 95% से ऊपर है!<br/>
मुँह में स्वाद भी है और खुशबू भी ले सकते हैं!<br/>
आजकल तो यही सुख है!Upload to Facebook
    सुख क्या है?
    बुखार नहीं, खाँसी नहीं, सर्दी नहीं और ऑक्सीजन लेवल 95% से ऊपर है!
    मुँह में स्वाद भी है और खुशबू भी ले सकते हैं!
    आजकल तो यही सुख है!
  • दुकानदार शटर गिरा कर सामान बेच रहा था!<br/>
बाहर से आवाज़ आयी, `सरसों का तेल है?`<br/>
दुकानदार: हाँ, है!<br/>
पुलिस: अच्छे से मालिश कर के बाहर आ जा!Upload to Facebook
    दुकानदार शटर गिरा कर सामान बेच रहा था!
    बाहर से आवाज़ आयी, "सरसों का तेल है?"
    दुकानदार: हाँ, है!
    पुलिस: अच्छे से मालिश कर के बाहर आ जा!
  • आज का ज्ञान:</br>
मोबाइल से आप बीस काम कर सकते हैं और मोबाइल बंद कर दें तो तीस!Upload to Facebook
    आज का ज्ञान:
    मोबाइल से आप बीस काम कर सकते हैं और मोबाइल बंद कर दें तो तीस!
  • ऑक्सीजन की कमी तो अभी बताई जा रही है!</br>
जबकि हकीकत ये है कि कुछ लोगों को साँस लेने में दिक्कत 2014 से ही है!Upload to Facebook
    ऑक्सीजन की कमी तो अभी बताई जा रही है!
    जबकि हकीकत ये है कि कुछ लोगों को साँस लेने में दिक्कत 2014 से ही है!
  • माँ अगर ठंडी छाँव है तो पिता भी AC से कम नहीं हैं!</br>
फर्क सिर्फ इतना है कि पिता जी का कंप्रेसर थोड़ा जल्दी गर्म हो जाता है!Upload to Facebook
    माँ अगर ठंडी छाँव है तो पिता भी AC से कम नहीं हैं!
    फर्क सिर्फ इतना है कि पिता जी का कंप्रेसर थोड़ा जल्दी गर्म हो जाता है!
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT