एक नई सी सुबह चुरा के लाये हैं; दिल में एक नया एहसास भरने आये हैं; नींद की खामोशी में जो लिपटे हुए हैं; उन्हें प्यार से जगाने आये हैं। गुड मॉर्निंग! |
दो अक्षर का होता है लक; ढाई अक्षर का होता है भाग्य; तीन अक्षर का होता है नसीब; साढ़े तीन अक्षर का होती है किस्मत; पर ये सब चार अक्षर की मेहनत से होते हैं। गुड मॉर्निंग! |
ए हवा तू उधर जाती होगी; उनको हमारा हाल तो बताती होगी; जरा छूकर तो देख उनके दिल को; क्या याद उनको भी हमारी आती होगी। गुड मॉर्निंग! |
सुबह का हर पल अरमान बनके आये;
दिन का उजाला नई शान बनकर आये; चमकती रहे आपके चेहरे पर हंसी; हर नया दिन ऐसा मेहमान बनकर आये। गुड मॉर्निंग! |
फिजा में महकती शाम हो तुम; प्यार में झलकता जाम हो तुम; सीने में छुपाए फिरते हैं हम यादें तुम्हारी; इसलिए मेरी जिंदगी का दूसरा नाम हो तुम। सुप्रभात! |
दोस्ती एक प्यार भरा पैगाम है; ये तो सबसे खूबसूरत रिश्ते का नाम है; आंसू के बदले हंसी देना इसका काम है; इस मजबूत बंधन को दिल से सलाम है। सुप्रभात! |
ईश्वर कहते हैं उदास ना हो मैं तेरे साथ हूँ; सामने नहीं आस पास हूँ; पलकों को बंद कर और दिल से याद कर; मैं कोई और नहीं तेरा विश्वास हूँ। |
रात ने चादर समेट ली है; सूरज ने किरणें बिखेर दी है; चलो उठो और शुक्रिया करो अपने भगवान का; जिसने हमें ये प्यारी सुबह दी है। गुड मॉर्निंग! |
प्यारी सी सुबह में प्यारे से पंछी; प्यारे सी किरणें, प्यारी सी ओंस की बूँदें; प्यारी सी ठंडी सी हवाओं के साथ; एक प्यारे से दोस्त का प्यारा सा दिन जाये। गुड मॉर्निंग! |
सवेरे-सवेरे हो खुशियों का मेला; ना लोगों की परवाह ना दुनिया का झमेला; चिड़ियों की संगीत हो; और मौसम अलबेला; मुबारक हो आपको आज का सवेरा। गुड मॉर्निंग! |