उगता हुआ सूरज दुआ दे आपको; खिलता हुआ फूल खुश्बू दे आपको; हम तो कुछ भी देने के काबिल नहीं; देने वाला हज़ार ख़ुशियाँ दे आपको। सुप्रभात! |
हर सुबह की धुप कुछ याद दिलाती है; हर फूल की खुश्बू एक जादू जगाती है; मानो या ना मानो पर सच है मेरे यार; सुबह होते ही मेरी याद आती है। सुप्रभात! |
सुप्रभात का उजाला सदा आपके साथ हो; हर दिन का एक एक-पल आपके लिए कुछ ख़ास हो; दुआ हमेशा निकलती है दिल से आप के लिए; बस खुशियों का खज़ाना आपके पास हो। सुप्रभात! |
पानी की बूंदें फूलों को भिगो रही हैं; ठंडी लहरें एक ताज़गी जगा रही हैं; हो जाएँ आप भी इनमें शामिल; एक प्यारी सी सुबह आपको जगा रही है। सुप्रभात! |
गुज़र गई वो सितारों वाली सुनहरी रात; आ गई याद वो तुम्हारी प्यारी सी बात; अक्सर होती रहती थी हमारी मुलाक़ात; बिन आपके होती है अब तो दिन की शुरुआत। सुप्रभात |
इस ताज़ी हवा में फूलों की महक हो; पहली किरण में चिड़ियों की चहक हो; जब भी खोलो आप अपनी पलकें; उन पलकों में बस खुशियों की झलक हो। गुड मॉर्निंग! |
सुबह का हर पल ज़िंदगी दे आपको; दिन का हर लम्हा खुशी दे आपको; जहाँ ग़म की हवा छू कर भी न गुज़रे; ख़ुदा वो जन्नत सी ज़मीन दे आपको। सुप्रभात |
नयी सुबह, नया सवेरा; सूरज की किरणों में हवाओं का बसेरा; खुले आसमान में सूरज का चेहरा; ख़ुशी दे आपको ये हसीन सवेरा। गुड मॉर्निंग! |
हर सुबह आपको सलाम दे; हर फूल आपको मुस्कान दे; हम दुआ करते हैं कि; ख़ुदा आपको नए सवेरे के साथ क़ामयाबी का नया आसमान दे। गुड मॉर्निंग! |
सुबह की किरण बोली मुझसे, उठकर देखो कितना हसीन नज़ारा है; मैंने कहा रुक पहले उसे SMS तो कर लूँ, जो इस सुबह से भी प्यारा है। गुड मॉर्निंग! |