दर्द में भी जो हँसना चाहो, तो हँस पाओगे; टूटे फूलों को भी पानी में डालो, तो उनमें भी महक पाओगे; ज़िंदगी किसी ठहराव में, कहीं रुकती नहीं; हिम्मत जो करोगे तो मंज़िल खुद-ब-खुद पा जाओगे। |
मुश्किल इस दुनिया में कुछ भी नहीं; फिर भी लोग अपने इरादे तोड़ देते हैं; अगर सच्चे दिल से हो चाहत कुछ पाने की; तो रास्ते के पत्थर भी अपनी जगह छोड़ देते हैं। |
खुशियां मिल ही जाएँगी एक दिन रोते-रोते ही सही; कमज़ोर दिल के हैं वो लोग जो हँसने की सोचते ही नहीं; पूरे होंगे हर वो ख्वाब जो देखे हैं अँधेरी रातों में; ना समझ हैं वो जो डर से पूरी रात सोते ही नहीं। |
ये राहें ले ही जाएँगी मंज़िल तक बस हौंसला रख; क्या कभी अँधेरे भी रोक पाये हैं कभी रास्ता उजाले का। |
नदी की धार के विपरीत जा कर देखिये; ज़िंदगी को कभी आज़मा कर तो देखिये; आँधियाँ खुद ब खुद मोड़ लेंगी अपना रास्ता; आँधियों में कभी दीपक जलाकर तो देखिये। |
असफलता एक चुनौती है इसे स्वीकार करो; क्या कमी रह गयी है, उसे देखो और सुधार करो; जब तक न हो सफल, नींद-चैन को तुम त्याग दो; संघर्ष करो आखिरी दम तक यूँ न मैदान छोड़ कर तुम भाग जाओ। |
जीवन मैं एक बार जो फैसला कर लो, तो बस आगे ही बढ़ते रहना; कभी फिर पीछे मुड़कर मत देखना; क्योंकि पलट कर देखने वाले इतिहास नहीं बनाते। |
इंसान ने वक़्त से पूछा, "मै हार क्यों जाता हूँ?" वक़्त ने कहा, "धूप हो या छाँव हो, काली रात हो या बरसात हो; चाहे कितने भी बुरे हालात हो, मै हर वक़्त चलता रहता हूँ, इसीलिये मैं जीत जाता हूँ, तू भी मेरे साथ चल तो कभी नहीं हारेगा। |
आज बादलों ने फिर साज़िश की; जहाँ मेरा था घर वहीँ बारिश की; अगर फलक को ज़िद्द है बिजलियाँ गिराने की; तो हमें भी ज़िद्द है वहीं आशियाना बनाने की। |
जीवन सौंदर्य से भरपूर है, इसे देखें, महसूस करें, इसे पूरी तरह से जियें और अपने सपनों की पूर्ति के लिए पूरी तरह से कोशिश करें। |