प्रेरणादायक Hindi SMS

  • खुशियां बटोरते बटोरते उमर गुजर गई पर खुश ना हो सके;<br/>
एक दिन एहसास हुआ खुश तो वो लोग थे जो खुशियां बांट रहे थे।Upload to Facebook
    खुशियां बटोरते बटोरते उमर गुजर गई पर खुश ना हो सके;
    एक दिन एहसास हुआ खुश तो वो लोग थे जो खुशियां बांट रहे थे।
  • गुज़री हुई ज़िंदगी को कभी याद ना कर;<br/>
तक़दीर में जो लिखा है उस की फरियाद ना कर;<br/>
जो होना है वो हो कर ही रहेगा;<br/>
फ़िक्र में तू अपनी हँसी बर्बाद ना करUpload to Facebook
    गुज़री हुई ज़िंदगी को कभी याद ना कर;
    तक़दीर में जो लिखा है उस की फरियाद ना कर;
    जो होना है वो हो कर ही रहेगा;
    फ़िक्र में तू अपनी हँसी बर्बाद ना कर
  • कामयाबी के भी कुछ असूल होते हैं;<br/>
बुझदिलों के नखरे तो फ़िज़ूल होते हैं;<br/>
रखते नहीं जो पाबंध खुद को वक़्त के साथ;<br/>
वो ज़िन्दगी की दौड़ में राख और धूल होते हैं।Upload to Facebook
    कामयाबी के भी कुछ असूल होते हैं;
    बुझदिलों के नखरे तो फ़िज़ूल होते हैं;
    रखते नहीं जो पाबंध खुद को वक़्त के साथ;
    वो ज़िन्दगी की दौड़ में राख और धूल होते हैं।
  • खुशियां मिलती नहीं मांगने से;<br/>
मंज़िल मिलती नहीं राह पर रुक जाने से;<br/>
भरोसा रखना खुद पर और उस खुदा पर;<br/>
सब कुछ देता है वो सही समय आने पर।Upload to Facebook
    खुशियां मिलती नहीं मांगने से;
    मंज़िल मिलती नहीं राह पर रुक जाने से;
    भरोसा रखना खुद पर और उस खुदा पर;
    सब कुछ देता है वो सही समय आने पर।
  • ज़िंदगी हसीन है इससे प्यार करो;<br/>
हर रात की नयी सुबह का इंतज़ार करो;<br/>
वो पल भी आयेगा जिसका है इंतज़ार तुम्हें;<br/>
बस अपने रब पर भरोसा और वक़्त पर ऐतबार करो।Upload to Facebook
    ज़िंदगी हसीन है इससे प्यार करो;
    हर रात की नयी सुबह का इंतज़ार करो;
    वो पल भी आयेगा जिसका है इंतज़ार तुम्हें;
    बस अपने रब पर भरोसा और वक़्त पर ऐतबार करो।
  • ज़िंदगी जब भी रुलाये तो;<br/>
इतना मुस्कुराओ कि दर्द भी शर्माने लगे;<br/>
निकले ना आंसू आँखों से कभी;<br/>
किस्मत भी मज़बूर होकर आपको हँसाने लगे।Upload to Facebook
    ज़िंदगी जब भी रुलाये तो;
    इतना मुस्कुराओ कि दर्द भी शर्माने लगे;
    निकले ना आंसू आँखों से कभी;
    किस्मत भी मज़बूर होकर आपको हँसाने लगे।
  • हालात के कदमों पर सिकंदर नहीं झुकता;<br/>
टूटे भी तर तो ज़मीन पर नहीं गिरता;<br/>
गिरती है बड़े शौंक से समंदर में नदियां;<br/>
कभी किसी नदी में समंदर नहीं गिरता।Upload to Facebook
    हालात के कदमों पर सिकंदर नहीं झुकता;
    टूटे भी तर तो ज़मीन पर नहीं गिरता;
    गिरती है बड़े शौंक से समंदर में नदियां;
    कभी किसी नदी में समंदर नहीं गिरता।
  • बुझी शमा भी जल सकती है;<br/>
तूफानों से कश्ती भी निकल सकती है;<br/>
होकर मायूस ना यूँ अपने इरादे बदल;<br/>
तेरी किस्मत कभी भी खुल सकती है।Upload to Facebook
    बुझी शमा भी जल सकती है;
    तूफानों से कश्ती भी निकल सकती है;
    होकर मायूस ना यूँ अपने इरादे बदल;
    तेरी किस्मत कभी भी खुल सकती है।
  • कह दो मुश्किलों से थोड़ा और कठिन हो जायें;<br/>
कह दो चुनौतियों से थोड़ा और कठिन हो जायें;<br/>
नापना चाहते हो अगर हमारी हिम्मत को तो;<br/>
कह दो आसमान से थोड़ा और ऊपर हो जाये।Upload to Facebook
    कह दो मुश्किलों से थोड़ा और कठिन हो जायें;
    कह दो चुनौतियों से थोड़ा और कठिन हो जायें;
    नापना चाहते हो अगर हमारी हिम्मत को तो;
    कह दो आसमान से थोड़ा और ऊपर हो जाये।
  • ज़िंदगी बड़ी अजीब होती है;<br/>
कभी हार तो कभी जीत होती है;<br/>
तमन्ना रखो समंदर की गहराई को छूने की;<br/>
किनारों पर तो सिर्फ शुरुआत होती है।Upload to Facebook
    ज़िंदगी बड़ी अजीब होती है;
    कभी हार तो कभी जीत होती है;
    तमन्ना रखो समंदर की गहराई को छूने की;
    किनारों पर तो सिर्फ शुरुआत होती है।