आध्यात्मिक Hindi SMS

  • ज़मीन पे सुकून की तलाश है;<br />
मालिक तेरा बंदा कितना उदास है;<br />
क्यों खोजता है इंसान राहत दुनिया में;<br />
हर मसले का हल तेरी अरदास है।Upload to Facebook
    ज़मीन पे सुकून की तलाश है;
    मालिक तेरा बंदा कितना उदास है;
    क्यों खोजता है इंसान राहत दुनिया में;
    हर मसले का हल तेरी अरदास है।
  • आँधियों से न बुझूं ऐसा उजाला हो जाऊँ;<br />
तू नवाज़े तो जुगनू से सितारा हो जाऊँ;<br />
एक बून्द हूँ मुझे ऐसी फितरत दे मेरे मालिक;<br />
कोई प्यासा दिखे तो दरिया हो जाऊँ।Upload to Facebook
    आँधियों से न बुझूं ऐसा उजाला हो जाऊँ;
    तू नवाज़े तो जुगनू से सितारा हो जाऊँ;
    एक बून्द हूँ मुझे ऐसी फितरत दे मेरे मालिक;
    कोई प्यासा दिखे तो दरिया हो जाऊँ।
  • ज़रूर कोई तो लिखता होगा कागज़ और पत्थर का भी नसीब;<br />
वरना यह मुमकिन नहीं कि कोई पत्थर ठोकर खाए और कोई पत्थर भगवान बन जाये,<br />
और कोई कागज़ रद्दी और कोई कागज़ गीता और कुरान बन जाये।Upload to Facebook
    ज़रूर कोई तो लिखता होगा कागज़ और पत्थर का भी नसीब;
    वरना यह मुमकिन नहीं कि कोई पत्थर ठोकर खाए और कोई पत्थर भगवान बन जाये,
    और कोई कागज़ रद्दी और कोई कागज़ गीता और कुरान बन जाये।
  • जीवन में पीछे देखो 'अनुभव' मिलेगा;<br />
जीवन में आगे देखो तो 'आशा' मिलेगी;<br />
दायें - बायें देखो तो 'सत्य' मिलेगा;<br />
स्वयं के अंदर देखो तो 'परमात्मा' और 'आत्मविश्वास' मिलेगा।Upload to Facebook
    जीवन में पीछे देखो 'अनुभव' मिलेगा;
    जीवन में आगे देखो तो 'आशा' मिलेगी;
    दायें - बायें देखो तो 'सत्य' मिलेगा;
    स्वयं के अंदर देखो तो 'परमात्मा' और 'आत्मविश्वास' मिलेगा।
  • जो कुछ भी मैंने खोया वह मेरी नादानी थी,<br>
और जो कुछ भी मैंने पाया वह रब की मेहरबानी थी।Upload to Facebook
    जो कुछ भी मैंने खोया वह मेरी नादानी थी,
    और जो कुछ भी मैंने पाया वह रब की मेहरबानी थी।
  • हम और हमारे ईश्वर दोनों एक जैसे हैं। <br />
जो रोज़ भूल जाते हैं...<br />
वो हमारी गलतियों को, हम उसकी मेहरबानियों को।Upload to Facebook
    हम और हमारे ईश्वर दोनों एक जैसे हैं।
    जो रोज़ भूल जाते हैं...
    वो हमारी गलतियों को, हम उसकी मेहरबानियों को।
  • सतगुरु के पास प्यार का खज़ाना है,<br />
पर कर्मों का हिसाब तो चुकाना है;<br />
सतगुरु का सिमरन भूलना ना कभी,<br />
क्योंकि सिमरन के जरिये ही सतगुरु को पाना है।Upload to Facebook
    सतगुरु के पास प्यार का खज़ाना है,
    पर कर्मों का हिसाब तो चुकाना है;
    सतगुरु का सिमरन भूलना ना कभी,
    क्योंकि सिमरन के जरिये ही सतगुरु को पाना है।
  • तुझे क्या कहूँ मेरे शहंशाह तेरे सामने मेरा हाल है,<br />
तेरी एक निगाह की बात है, मेरी ज़िन्दगी का सवाल है।Upload to Facebook
    तुझे क्या कहूँ मेरे शहंशाह तेरे सामने मेरा हाल है,
    तेरी एक निगाह की बात है, मेरी ज़िन्दगी का सवाल है।
  • जय श्री कृष्णा,<br />
दुनिया से हर बाज़ी जीत कर मशहूर हो गए,<br />
इतना मुस्कुराये कि आँसू दूर हो गए,<br />
हम काँच थे दुनिया ने हमको फेंक दिया था,<br />
मगर बिहारी जी के चरणों में आये तो कोहिनूर हो गए।Upload to Facebook
    जय श्री कृष्णा,
    दुनिया से हर बाज़ी जीत कर मशहूर हो गए,
    इतना मुस्कुराये कि आँसू दूर हो गए,
    हम काँच थे दुनिया ने हमको फेंक दिया था,
    मगर बिहारी जी के चरणों में आये तो कोहिनूर हो गए।
  • कोई तो है मेरे 'अंदर' मुझे संभाले हुए,<br />
'बेकार' सा रह कर भी 'बरक़रार' हूँ।Upload to Facebook
    कोई तो है मेरे 'अंदर' मुझे संभाले हुए,
    'बेकार' सा रह कर भी 'बरक़रार' हूँ।
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT