आज का ज्ञान: जब बंदे को UPSC का भूत चढ़ता है तो सबसे पहले दोस्तों और WhatsApp से रिश्ता तोड़ता है! |
बचपन में पैसा नहीं था लेकिन सुकून बहुत था! खैर पैसा तो अब भी नहीं है लेकिन सुकून भी चला गया! |
प्रकृति के साथ तो खिलवाड़ उसी दिन हो गया था, जब ये गाना बना था, "तूने काजल लगाया, दिन में रात हो गयी!" |
जो पूरे बदन को महका दे उसे इत्र कहते हैं! और जो इज़्ज़त की धज्जियाँ उदा दे उसे मित्र कहते हैं! |
आज अपने क्रश को प्रोपोज़ कर दो अगर मान गयी तो ठीक नहीं तो अप्रैल फूल बोल देना! |
जितना सब्र मैंने किया है मुझे लगता है कि मुझे फल नहीं फ्रूट सलाद मिलना चाहिए! |
ज़िन्दगी तो पहले ही मज़ाक बन चुकी है फिर किस बात का अप्रैल फूल डे! |
आज सभी लोग एक-एक पेड़ लगायें! अप्रैल फूल नहीं अप्रैल कूल करें! |
आज का ज्ञान: तीन चीज़ें कभी भी फिसल सकती हैं! समय, साबुन और आम की गुठली! |
वो पुराने ज़माने के लोग थे जो राज़ सीने में लेकर मर जाते थे! आज कल के लोग तो स्टेटस डाल कर पूरे ज़माने को बताते फिरते हैं! |