प्रीतो: क्या बात है, आज-कल तुम बड़ी परेशान रहती हो? जीतो: पता नहीं, पर जब भी मेरे पति घर को स्वर्ग बनाने की बात करते हैं तो मुझे लगता है कि वो मुझे तलाक देना चाहते हैं। |
मिनी: मैं पडोसी से प्यार करती हूँ और उसके साथ भाग रही हूँ। बंता: अरे, वाह, बहुत बढ़िया मेरे पास और समय दोनों बच गए। मिनी: पापा, मैं चिट्ठी पढ़ रही हूँ, जो मम्मी रखकर गयी है। |
टीचर: क्या कोई बता सकता है कि भगवान ने लड़कियों को क्यों बनाया? पप्पू: ताकि वो हम लड़कों की Life बर्बाद कर सकें। टीचर: बस कर पगले रुलाएगा क्या? |
बंता: भाई आपके वहाँ सर्दी कैसी है? संता: बिलकुल BSNL जैसी है। बंता: मतलब? संता: घर से बाहर निकलो तो ही लगती है। |
संता: जानू तुमने बताया नहीं कि तुम TV पर आने वाली हो? जीतो: क्या? कब? संता: अभी TV पर ही बता रहे थे देखिये "Naagin" Colors पर। |
संता: यार ये रामदेव बाबा वाला नूडल्स खरीदा है, इनको खाना कैसे है? बंता: एक नाक बंद करके दूसरी नाक से अंदर खींचना हैं? |
मिनी: क्या कर रहे हो? पप्पू: मूंगफली खा रहा हूँ। मिनी: हाय... अकेले अकेले? पप्पू: अब 10रु की मूंगफली में लंगर लगाऊँ? |
जीतो: बेटा, तुम तो पढ़ने में बड़े होशियार हो, फिर ट्यूशन वाले को रखने की क्या जरूरत है? पप्पू: माँ, तुम भी तो घर का काम करने में होशियार हो, फिर काम वाली बाई को रखने की क्या जरूरत है? फिर क्या... दे चप्पल... दे चप्पल |
बंता: यार संता, बेबस और लाचार होना किसे कहते हैं? संता: ओये जब आस्था चैनल चल रहा हो और रिमोट खो जाये। |
टीचर: किसी ऐसी जगह का नाम बताओ, जहाँ पर बहुत सारे लोग हों फिर भी तुम अकेला महसूस करो? पप्पू: जी, परीक्षा हॉल |