बंता: यार वो कौन से 6 बच्चे हैं जो खुद सारा दिन आवारागर्दी करते हैं, ना खुद पढ़ते हैं और ना दूसरे बच्चों को पढ़ने देते हैं। संता: वही नोबिता, शिज़ुका, जियान, सुनीयो, छोटा भीम और वो साला डोरेमोन। |
बंता: परिवर्तन की क्या परिभाषा है? संता (शायराना अंदाज़ में): जो कभी बादलों की गरज से डर कर लिपट जाती थी मुझसे, आज वह खुद बादलों से भी ज्यादा गरजती है। ~ पत्नियों को समर्पित |
पिंकी: यार दुआ करना कि मैं फेल हो जाऊं। मिनी: पर क्यों? पिंकी: अरे पापा ने कहा है कि अगर मैं 1st आयी तो Laptop, 2nd आयी तो Mobile और अगर फेल हो गयी तो शादी करवा देंगे। |
टीचर: तुम्हारा रिजल्ट बहुत ख़राब आया है, कल पापा को साथ लेकर आना वरना... पप्पू: वरना क्या? टीचर: वरना रिजल्ट फेसबुक पर अपलोड करके उसमें पापा को टैग कर दूँगी। पप्पू: अच्छा तो मैं भी मम्मी को बता दूँगा कि मेरी मैडम पापा की Friend List में है। |
डॉक्टर: तुमने आने में देर कर दी। संता: क्या हुआ डॉक्टर, कितना वक़्त बचा है मेरे पास? डॉक्टर: मर नहीं रहा है साले, 6 बजे का Appointment था 7 बजे आया है। |
संता: चाकू क्यों उबाल रहे हो? बंता: ख़ुदकुशी करने के लिए। संता: मगर इसे उबालने की क्या ज़रुरत? बंता: मुझे कहीं इन्फेक्शन हो गया तो? |
जीतो अपने शराबी पति को सुधारने के लिए काले कपडे पहन कर घर के बाहर खड़ी हो गयी। संता: तुम कौन हो? जीतो: चुड़ैल संता: हाथ मिला, मैं तेरी बहन का पति। |
जीतो: आप जो मुझे नाम लेकर बुलाते हैं इस कारण बच्चे भी मुझे नाम लेकर बुलाने लगे हैं। संता: अच्छा! कल से मैं तुम्हें मम्मी कहकर बुलाऊँगा। |
बंता: भाई परेशान क्यों है? संता: आज कौन सी दारु पी जाये इसी Scotch में डूबा हूँ। |
बंता: यार मैं बहुत परेशान हूँ, मेरी बीवी मुझसे 1 पप्पी का 100 रुपये लेती है। संता: तू तो किस्मत वाला है यार! दूसरों से 500 रुपये लेती है। |