Characters Hindi SMS

  • टीचर: तुम देर से क्यों आए?<br/>
पप्पू: सड़क पर लगे बोर्ड के कारण।<br/>
टीचर: कैसे बोर्ड के कारण?<br/>
पप्पू: जिस पर लिखा है, आगे स्कूल है, कृपया धीरे चलें।Upload to Facebook
    टीचर: तुम देर से क्यों आए?
    पप्पू: सड़क पर लगे बोर्ड के कारण।
    टीचर: कैसे बोर्ड के कारण?
    पप्पू: जिस पर लिखा है, आगे स्कूल है, कृपया धीरे चलें।
  • पप्पू: पापा मेरी टीचर कितनी मस्त है ना?<br/>
संता: बेटा टीचर माँ समान होती है।<br/>
पप्पू: आपको तो हमेशा अपनी ही ख़ुशी दिखाई देती है।Upload to Facebook
    पप्पू: पापा मेरी टीचर कितनी मस्त है ना?
    संता: बेटा टीचर माँ समान होती है।
    पप्पू: आपको तो हमेशा अपनी ही ख़ुशी दिखाई देती है।
  • संता: यार मेरी बीवी गुस्सा बहुत करती है।<br/>
बंता: मेरी बीवी भी पहले बहुत गुस्सा करती थी, अब नहीं करती।<br/>
संता: आपने क्या इलाज़ किया?<br/>
बंता: एक दिन बहुत गुस्से में थी, मैंने कह दिया कि बुढ़ापे में गुस्सा आ ही जाता है। बस वह दिन है और आज का दिन है, तेज़ आवाज़ में भी बात नहीं करती।Upload to Facebook
    संता: यार मेरी बीवी गुस्सा बहुत करती है।
    बंता: मेरी बीवी भी पहले बहुत गुस्सा करती थी, अब नहीं करती।
    संता: आपने क्या इलाज़ किया?
    बंता: एक दिन बहुत गुस्से में थी, मैंने कह दिया कि बुढ़ापे में गुस्सा आ ही जाता है। बस वह दिन है और आज का दिन है, तेज़ आवाज़ में भी बात नहीं करती।
  • वेटर: सर आप क्या लेंगे?<br/>
पठान: एक बटर चिकन और पाँच नान<br/>
वेटर: डेजर्ट में आपको क्या पसंद है?<br/>
पठान: ऊँठ की सवारी।Upload to Facebook
    वेटर: सर आप क्या लेंगे?
    पठान: एक बटर चिकन और पाँच नान
    वेटर: डेजर्ट में आपको क्या पसंद है?
    पठान: ऊँठ की सवारी।
  • मिनी: कितनी ठण्ड पड जाये लेकिन मैं फिर भी नहाती हूँ।<br/>
पप्पू: अरे मैं तो ठण्ड में दो बार नहाता हूँ।<br/>
मिनी: Wow.. तुम तो बहुत प्यारे हो।<br/>
पप्पू: नहीं रे पगली, मैं दो बार नहाता हूँ लेकिन महीने में।<br/>
<b>लड़की बेहोश</b>Upload to Facebook
    मिनी: कितनी ठण्ड पड जाये लेकिन मैं फिर भी नहाती हूँ।
    पप्पू: अरे मैं तो ठण्ड में दो बार नहाता हूँ।
    मिनी: Wow.. तुम तो बहुत प्यारे हो।
    पप्पू: नहीं रे पगली, मैं दो बार नहाता हूँ लेकिन महीने में।
    लड़की बेहोश
  • एक दिन संता पप्पू को समझा रहा था।<br/>
संता: बेटा मेहनत किया कर, मेहनत करने से कोई मर नहीं जाता।<br/>
पप्पू: इसीलिए तो मैं मेहनत नहीं करता पापा, असली मज़ा तो उसी काम में है जिसमे जान का खतरा हो।Upload to Facebook
    एक दिन संता पप्पू को समझा रहा था।
    संता: बेटा मेहनत किया कर, मेहनत करने से कोई मर नहीं जाता।
    पप्पू: इसीलिए तो मैं मेहनत नहीं करता पापा, असली मज़ा तो उसी काम में है जिसमे जान का खतरा हो।
  • मिनी: मेरे चेहरे पर बहुत दाने निकल रहे हैं।<br/>
पप्पू: तब तो तुम केसर का चलता फिरता स्रोत हो।<br/>
मिनी: वो कैसे?<br/>
पप्पू: तुमने सुना नहीं, 'दाने-दाने में केसर का दम'।Upload to Facebook
    मिनी: मेरे चेहरे पर बहुत दाने निकल रहे हैं।
    पप्पू: तब तो तुम केसर का चलता फिरता स्रोत हो।
    मिनी: वो कैसे?
    पप्पू: तुमने सुना नहीं, 'दाने-दाने में केसर का दम'।
  • जीतो: खिचड़ी बनाऊँ या बिरयानी?<br/>
संता: तू पहले बना ले... फिर नाम रखेंगे।Upload to Facebook
    जीतो: खिचड़ी बनाऊँ या बिरयानी?
    संता: तू पहले बना ले... फिर नाम रखेंगे।
  • टीचर: आयत निर्यात का एक अच्छा सा उदाहरण बताओ?<br/>
पप्पू: सोनिया गाँधी और सानिया मिर्ज़ा। Upload to Facebook
    टीचर: आयत निर्यात का एक अच्छा सा उदाहरण बताओ?
    पप्पू: सोनिया गाँधी और सानिया मिर्ज़ा।
  • रद्दी खरीदने वाला: साहब पुराने कपडे, पेपर, बर्तन हो तो दे दीजिये।<br/>
संता:अभी जाओ मेम साहब नहीं हैं, मायके गयी हैं।<br/>
रद्दी वाला (पूरे विश्वास से): तो फिर खाली बोतलें ही दे दीजिये।Upload to Facebook
    रद्दी खरीदने वाला: साहब पुराने कपडे, पेपर, बर्तन हो तो दे दीजिये।
    संता:अभी जाओ मेम साहब नहीं हैं, मायके गयी हैं।
    रद्दी वाला (पूरे विश्वास से): तो फिर खाली बोतलें ही दे दीजिये।
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT