-
Upload to Facebook
संता: कल ही भाभी को हारमोनियम दिलवाया था, आज वापस लौटा कर बांसुरी क्यों दिलवा दी?
बंता: हारमोनियम बजाते बजाते गाने लगती है। -
Upload to Facebook
टीचर: दशमलव किसे कहते हैं?
पप्पू: दसवीं में हुए लव को 'दशम लव' कहते हैं! -
Upload to Facebook
डॉक्टर (मरीज़ से): जानते हो जब मैं बच्चा था तो मेरी ख्वाहिश थी कि मैं एक डाकू बनूँ!
मरीज़ (बिल देखते हुए): आप बहुत किस्मत वाले हो, वरना इस ज़ालिम दुनिया में कहाँ किसी के सपने पूरे होते हैं! -
Upload to Facebook
बंता: लड़कों का दिल बड़ा होता है या लड़कियों का?
संता: लड़को का!
बंता: वो कैसे?
संता: जब कोई लड़की नंबर देती है, तो कहती है कि "यह किसी और लड़के को नहीं देना" और जब कोई लड़का नंबर देता है, तो कहता है कि "ये तुम्हारी सभी सहेलियों को भी दे देना!" -
Upload to Facebook
टीचर: बहुवचन किसे कहते हैं?
पप्पू: जब बहू अपने ससुराल वालों को खरी-खोटी सुनाती है तो उसे बहुवचन कहते हैं! -
Upload to Facebook
जीतो: क्या हुआ तेरे फ़ोन को?
पप्पू: ख़राब हो गया है, कितनी बार बोलूं!
जीतो: बोलते रह, अच्छा लग रहा है! -
Upload to Facebook
टीचर: हेल्लो सर... आपका बेटा स्कूल मेंं फर्स्ट आया है!
संता: सॉरी रॉंग नंबर! -
Upload to Facebook
पप्पू: डैडी जी, मैं 10th पास हो गया हूँ। आगे पढ़ाई करके डॉक्टर बनूँगा और कोरोना की वैक्सीन बनाऊंगा!
संता: भगवान से डर बेटा, जिस कोरोना की वजह से बिना परीक्षा दिये पास हुआ उसी के साथ विश्वासघात करने की सोच रहा है! -
Upload to Facebook
टीचर: हिस्ट्री जानते हो?
पप्पू: हाँ, थोड़ा थोड़ा!
टीचर: गाँधी जी के बेटे का क्या नाम था?
पप्पू: दिनेशन!
टीचर: ये कौन है बे? कहाँ से सीखा? क्या यही पढ़ाया गया है तुम्हें? बेवकूफ!
पप्पू: बेवकूफ क्या? हमें तो बचपन से ही पढ़ाया जा रहा है कि गाँधी जी इज फादर ऑफ़ दिनेशन! -
Upload to Facebook
बंता: दो छोटे सोफों के साथ एक सोफा बड़ी साइज का क्यों होता है?
संता: ताकि जब पति पत्नी में झगडा हो जाये तो पति उस सोफे पर सो सके!