-
Upload to Facebook
सहेली: यार मैंने नया फोन लेना है, कौन सा लूँ?
पिंकी: जिसमे सेल्फी अच्छी आती हो फोटो स्टोर करने के लिये मेमोरी ज्यादा हो! -
Upload to Facebook
संता: मेरी पत्नी को सरकार में मंत्री होना चाहिए... वह 'बेकारी' दूर करने में बहुत काबिल है।
बंता: वो कैसे?
संता: वह हर रोज़ मेरे लिए कम से कम 4-5 नए काम निकाल देती है! -
Upload to Facebook
संता 14 दिनों से ससुराल में था!
सास: दामाद जी कब वापस जा रहे हो?
संता: क्यों?
सास: बहुत दिन हो गए!
संता: आपकी बेटी तो छ: छ: महीने मेरे यहाँ रहती है!
सास: वो तो वहाँ ब्याही गयी है!
संता: तो मैं क्या यहाँ अपहरण करके लाया गया हूँ! -
Upload to Facebook
बंटी: यार काश, पढाई प्यार की तरह होती, अपने आप हो जाती!
पप्पू: अरे नहीं रे, काश प्यार पढाई की तरह होता और घरवाले पीट-पीट कर करवाते! -
Upload to Facebook
संता: देख बेटा मैं तेरे लिए जूते लेकर आया हूं!
पप्पू: थैंक्स... पर इनका साईज तो बहुत बड़ा है!
संता: हाँ... पहनूंगा तो मैं ही, तुझे तो इनसे पीटूंगा, तेरी हरकतों की वजह से! -
Upload to Facebook
बंता: लगता है ये कोरोना भारत में मनाये जाने वाले सभी त्यौहार देख कर ही जायेगा!
संता: ये तो फिर चला जायेगा, लेकिन कहीं विकास देखने की ज़िद्द कर बैठा तो फिर तो गए काम से! -
Upload to Facebook
टीचर: गुरुत्वाकर्षण क्या है?
पप्पू: गुरुत्वाकर्षण यानि गुरु के प्रति आकर्षण जैसा कि मुझे पूजा मैडम के प्रति होता है! -
Upload to Facebook
डॉक्टर: इसके पहले आपको कभी स्पॉण्डिलाइटिस से कोई समस्या हुई थी?
संता: हाँ, कई साल पहले!
डॉक्टर: कब... कैसी समस्या आई थी?
संता: स्कूल में, जब टीचर ने इसकी स्पेलिंग पूछी थी! -
Upload to Facebook
पप्पू ने अपने पडोसी को फोन किया!
पप्पू: क्या आप घर बैठे-बैठे पैसा कमाना चाहते हैं?
पडोसी: हाँ, बिल्कुल!
पप्पू: तो अपना घर बेच दे! -
Upload to Facebook
बंता: यह कोरोना किस वजह से होता है?
संता: कोरोना, टेस्ट करवाने से होता है!