पप्पू: डैडी जी, मैं 10th पास हो गया हूँ। आगे पढ़ाई करके डॉक्टर बनूँगा और कोरोना की वैक्सीन बनाऊंगा! संता: भगवान से डर बेटा, जिस कोरोना की वजह से बिना परीक्षा दिये पास हुआ उसी के साथ विश्वासघात करने की सोच रहा है! |
टीचर: हिस्ट्री जानते हो? पप्पू: हाँ, थोड़ा थोड़ा! टीचर: गाँधी जी के बेटे का क्या नाम था? पप्पू: दिनेशन! टीचर: ये कौन है बे? कहाँ से सीखा? क्या यही पढ़ाया गया है तुम्हें? बेवकूफ! पप्पू: बेवकूफ क्या? हमें तो बचपन से ही पढ़ाया जा रहा है कि गाँधी जी इज फादर ऑफ़ दिनेशन! |
बंता: दो छोटे सोफों के साथ एक सोफा बड़ी साइज का क्यों होता है? संता: ताकि जब पति पत्नी में झगडा हो जाये तो पति उस सोफे पर सो सके! |
सहेली: यार मैंने नया फोन लेना है, कौन सा लूँ? पिंकी: जिसमे सेल्फी अच्छी आती हो फोटो स्टोर करने के लिये मेमोरी ज्यादा हो! |
संता: मेरी पत्नी को सरकार में मंत्री होना चाहिए... वह 'बेकारी' दूर करने में बहुत काबिल है। बंता: वो कैसे? संता: वह हर रोज़ मेरे लिए कम से कम 4-5 नए काम निकाल देती है! |
संता 14 दिनों से ससुराल में था! सास: दामाद जी कब वापस जा रहे हो? संता: क्यों? सास: बहुत दिन हो गए! संता: आपकी बेटी तो छ: छ: महीने मेरे यहाँ रहती है! सास: वो तो वहाँ ब्याही गयी है! संता: तो मैं क्या यहाँ अपहरण करके लाया गया हूँ! |
बंटी: यार काश, पढाई प्यार की तरह होती, अपने आप हो जाती! पप्पू: अरे नहीं रे, काश प्यार पढाई की तरह होता और घरवाले पीट-पीट कर करवाते! |
संता: देख बेटा मैं तेरे लिए जूते लेकर आया हूं! पप्पू: थैंक्स... पर इनका साईज तो बहुत बड़ा है! संता: हाँ... पहनूंगा तो मैं ही, तुझे तो इनसे पीटूंगा, तेरी हरकतों की वजह से! |
बंता: लगता है ये कोरोना भारत में मनाये जाने वाले सभी त्यौहार देख कर ही जायेगा! संता: ये तो फिर चला जायेगा, लेकिन कहीं विकास देखने की ज़िद्द कर बैठा तो फिर तो गए काम से! |
टीचर: गुरुत्वाकर्षण क्या है? पप्पू: गुरुत्वाकर्षण यानि गुरु के प्रति आकर्षण जैसा कि मुझे पूजा मैडम के प्रति होता है! |