Characters Hindi SMS

  • संता पार्टी से रात को देर से घर गया।<br/>
अगले दिन बंता ने उससे पूछा: बीवी ने कुछ कहा तो नहीं?<br/>
संता: नहीं-नहीं, कुछ खास नहीं... ये दो दांत तो मुझे वैसे भी निकलवाने ही थे।Upload to Facebook
    संता पार्टी से रात को देर से घर गया।
    अगले दिन बंता ने उससे पूछा: बीवी ने कुछ कहा तो नहीं?
    संता: नहीं-नहीं, कुछ खास नहीं... ये दो दांत तो मुझे वैसे भी निकलवाने ही थे।
  • क्या आपको यह जानकर डर नहीं लगता कि डॉक्टर अपने काम को `PRACTICE` कहते हैं?Upload to Facebook
    क्या आपको यह जानकर डर नहीं लगता कि डॉक्टर अपने काम को "PRACTICE" कहते हैं?
  • संता अपनी बीमारी की वजह से डॉक्टर के पास गया।<br/>
डॉक्टर: आपकी बीमारी की सही वजह मेरी समझ में नहीं आ रही। हो सकता है दारु पीने की वजह से ऐसा हो रहा हो।<br/>
संता: कोई बात नहीं डॉक्टर साहब, जब आपकी उतर जाएगी तो मैं दोबारा आ जाऊंगा।Upload to Facebook
    संता अपनी बीमारी की वजह से डॉक्टर के पास गया।
    डॉक्टर: आपकी बीमारी की सही वजह मेरी समझ में नहीं आ रही। हो सकता है दारु पीने की वजह से ऐसा हो रहा हो।
    संता: कोई बात नहीं डॉक्टर साहब, जब आपकी उतर जाएगी तो मैं दोबारा आ जाऊंगा।
  • एक बार संता की टाँग की हड्डी टूट गयी। वो अस्पताल गया तो वहाँ उसने देखा कि एक आदमी की दोनों टाँगों की हड्डियां टूटी हुई थी। उसे देख संता बोला, `अरे आप की क्या दो बीवियां हैं।`Upload to Facebook
    एक बार संता की टाँग की हड्डी टूट गयी। वो अस्पताल गया तो वहाँ उसने देखा कि एक आदमी की दोनों टाँगों की हड्डियां टूटी हुई थी। उसे देख संता बोला, "अरे आप की क्या दो बीवियां हैं।"
  • टीचर (पप्पू से): कॉपी छुपा लो पीछे वाला देख रहा है।<br/>
पप्पू: देखने दो, सर - मैं अकेला क्लास मे फ़ेल नहीं होना चाहता।Upload to Facebook
    टीचर (पप्पू से): कॉपी छुपा लो पीछे वाला देख रहा है।
    पप्पू: देखने दो, सर - मैं अकेला क्लास मे फ़ेल नहीं होना चाहता।
  • बंता: वो क्या है जो `Maggi` से भी जल्दी बन जाता है?<br/>
संता: बीवी का मुँह।Upload to Facebook
    बंता: वो क्या है जो "Maggi" से भी जल्दी बन जाता है?
    संता: बीवी का मुँह।
  • जीतो: तुम सारा साल पढाई क्यों नहीं करते, सिर्फ परीक्षा के दिनों में ही क्यों पढ़ते हो?<br />
पप्पू: लहरों का सुकून सभी को पसंद है लेकिन तूफानों में कश्ती निकालने का मज़ा ही कुछ और है।Upload to Facebook
    जीतो: तुम सारा साल पढाई क्यों नहीं करते, सिर्फ परीक्षा के दिनों में ही क्यों पढ़ते हो?
    पप्पू: लहरों का सुकून सभी को पसंद है लेकिन तूफानों में कश्ती निकालने का मज़ा ही कुछ और है।
  • टीचर: Active Voice और Passive Voice का उदाहरण बताओ?<br/>
पप्पू: Active Voice `तेरे मस्त-मस्त दो नैन मेरे दिल का ले गए चैन`<br/>
Passive Voice `मेरे दिल का ले गए चैन तेरे मस्त-मस्त दो नैन`।Upload to Facebook
    टीचर: Active Voice और Passive Voice का उदाहरण बताओ?
    पप्पू: Active Voice "तेरे मस्त-मस्त दो नैन मेरे दिल का ले गए चैन"
    Passive Voice "मेरे दिल का ले गए चैन तेरे मस्त-मस्त दो नैन"।
  • बंता: यार, शादी में जाना है, कैसा 'कोट' पहन के जाऊँ कि सब मुझे ही देखें?<br/>
संता: एक काम कर 'पेटी'कोट' पहन के चला जा फिर सब तुझे ही देखेंगे।Upload to Facebook
    बंता: यार, शादी में जाना है, कैसा 'कोट' पहन के जाऊँ कि सब मुझे ही देखें?
    संता: एक काम कर 'पेटी'कोट' पहन के चला जा फिर सब तुझे ही देखेंगे।
  • पठान की बेगम(रोमांटिक होते हुए): सुनिए जी मुझे एक पप्पी चाहिए।<br/>
पठान: लो घर में खाने के लाले पड़े हैं, इनको कुत्ता रखना है।Upload to Facebook
    पठान की बेगम(रोमांटिक होते हुए): सुनिए जी मुझे एक पप्पी चाहिए।
    पठान: लो घर में खाने के लाले पड़े हैं, इनको कुत्ता रखना है।
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT