जीतो: आज मैं बहुत दया के मूड में थी। मैंने एक भिखारी को 500/- रुपये दे दिए। प्रीतो: अरे वाह, यह तो सच में बहुत बड़ा दान किया। तुम्हारे पति ने कुछ नहीं कहा। जीतो: वो बोले, 'धन्यवाद'। मैंने पैसे उन्हें ही तो दिए थे। |
टीचर (पप्पू का होमवर्क चेक करते हुए): मुझे हैरानी हो रही है कि तुम अकेले इतनी सारी गलतियां करते हो? पप्पू: नहीं टीचर, यह सब गलतियां मैंने अकेले नहीं की हैं, मेरे पिता जी ने भी इसमें मेरी मदद की है। |
डॉक्टर(संता से): तो आपने पीना कम किया या नहीं? संता: नहीं, बिल्कुल नहीं। डॉक्टर: पर मैंने तो तुम्हें कहा था कि तुम्हें अपनी शराब के बारे में सोचना पड़ेगा। संता: जी इसलिए मैं अब अकेले बैठ कर पीता हूँ ताकि चैन से सोच सकूँ। |
एक दिन संता, पप्पू को समझा रहा था। संता: बेटा मेहनत किया कर, मेहनत करने से कोई मर नहीं जाता। पप्पू: इसीलिए तो मैं मेहनत नहीं करता पापा। असली मजा तो उसी काम में है जिसमें जान का खतरा हो। |
टीचर: 'रौशनी' को किसी वाक्य में प्रयोग करो। पप्पू: कमरे में अँधेरा है। टीचर: पागल 'रौशनी' कहाँ है? पप्पू: टीचर, बिजली गयी हुई है। |
संता: मेरी सास को कुत्ते ने काट लिया। बंता: ये तो बहुत बुरा हुआ। संता: हाँ, बेचारा कुत्ता तड़प-तड़प कर मर गया। |
जीतो: आज के टैस्ट में पप्पू तुम्हारे कितने नम्बर आये हैं? पप्पू: बंटी से 20 नम्बर कम। जीतो: अच्छा बंटी के कितने नम्बर आये हैं? पप्पू: 20। |
पप्पू: मम्मी, आज स्कूल में टीचर पूछ रही थी कि मेरे और कितने भाई-बहन हैं तो मैंने कह दिया कि मैं तो अपने मां-बाप की इकलौती संतान हूं। जीतो: तो टीचर ने क्या कहा? पप्पू: टीचर ने हाथ जोड़े और कहा, "शुक्र है भगवान का"। |
बंटी: क्या कोई कार्ड देखकर भी भविष्यवाणी कर सकता है? पप्पू: हां, कर सकता है। बंटी: कौन? पप्पू: मेरी माँ, वो मेरा रिपोर्ट कार्ड देखते ही बता देती हैं कि पिताजी के आते ही मेरी क्या गत बनने वाली है। |
पठान: डॉक्टर साहब, आज सुबह से मेरे सिर में और पेट में दर्द हो रहा है। डॉक्टर: कोई बात नहीं, यह लो एक गोली पेट दर्द के लिए और एक सिर दर्द के लिए। दोनों अभी खा लो। पठान: लेकिन डॉक्टर साहब, खाने के बाद गोलियों को कैसे पता चलेगा कि किसको किस तरफ जाना है? |