संता (पप्पू को डांटते हुए): तुम निहायत आलसी हो, कुछ करना ही नहीं चाहते। जानते हो जब मैं तुम्हारी उम्र का था तो एक स्टोर में मैंने 500 रूपये महीने की नौकरी की थी, और कुछ दिन बाद मैं उस स्टोर का मालिक बन गया था। पप्पू: आजकल यह संभव नहीं पापा, अब तो सब स्टोरों में पैसे का हिसाब - किताब रखा जाता है और आज-कल तो हर स्टोर में कैमरे भी लगे हुए हैं। |
पप्पू (एक लड़की से): तुम्हारा नाम क्या है? लड़की: क्यों बताऊं? मैं तुम्हें जानती तक नहीं। पप्पू: मत बताओ, मैं कौन-सा तुम्हें अपनी बीएमडब्ल्यू में बिठा रहा हूँ। लड़की: गुड्डी, बी.कॉम सेकंड इयर। सामने वाली गली में सीधे हाथ की तरफ चौथे नंबर पर घर है मेरा - 32/बी। घर में एक छोटा भाई और मम्मी-पापा हैं। ट्यूशन का टाइम शाम 6 से 8। पप्पू: ओके, जिस दिन बीएमडब्ल्यू खरीद लूंगा, उस दिन जरूर बिठाऊंगा। |
बंता: यार संता, क्या कोई औरत किसी आदमी को लखपति बना सकती है? संता: बिल्कुल बना सकती है, बस शर्त यह है कि आदमी पहले करोड़पति होना चाहिए। |
पप्पू: कल मैंने एक शेर के मुँह पर घूंसा मारा, चीते की पूंछ खींच दी और हाथी को उठा कर नीचे फ़ेंक दिया। बंटी: फिर क्या हुआ? पप्पू: कुछ नहीं बस फिर खिलौने वाले ने मुझे दुकान से बाहर निकाल दिया। |
सिंधी(पठान से): यार तुम्हारा जन्मदिन कब आता है? पठान: नहीं यार, मेरा जन्मदिन नहीं आता। सिंधी: ऐसा कैसे हो सकता है? जन्मदिन तो सबका आता है। पठान: वो मैं रात को पैदा हुआ था, इसलिए मेरा जन्म दिन नहीं आता। |
पप्पू स्कूल ख़त्म होने के बाद बाहर निकला तो... भिखारी (पप्पू से): एक रुपए का सवाल है बेटा। पप्पू: वो पीछे गणित के मास्टर साहब आ रहे हैं। उन्हीं से पूछ लो। |
पप्पू: पापा, ये गाड़ियों पर "ADVOCATE" क्यों लिखा होता है? संता: बेटा इसका मतलब होता है कि गाडी मालिक के पास या तो लाइसेंस नहीं है या तो आर सी, और पुलिस वाले दूर से ही समझ जाते हैं कि यह 100/- रुपये भी नहीं देने वाला, बस दिमाग खायेगा। |
जीतो: बस सारा दिन इस कंप्यूटर पे बैठे रहते हो, तुम्हें कोई और काम ही नहीं है। पप्पू: आप भी ना मम्मी, मैं कंप्यूटर पे नहीं कुर्सी पे बैठता हूँ। |
संता ने अपने नए फ़ोन पर WhatsApp डाउनलोड किया और पप्पू को मैसेज भेजा, "ओये जोक्स भेज।" पप्पू ने जवाब भेजा, "पढाई कर रहा हूँ।" संता: बहुत अच्छा था, और भेज। |
गर्लफ्रेंड: मेरा तो तुम्हारे बिना जी नहीं लगता। पप्पू: अरे पगली, जी नहीं लगता तो 'स्टार' और 'सोनी' लगा कर देख लिया कर। वो भी अच्छे चैनल हैं। |