काश वो पल संग बिताये न होते; जिनको याद कर आज ये आँसू आये न होते; अगर इस तरह उनको मुझसे दूर ले जाना था; तो इतनी गहराई से दिल मिलाये न होते। |
काश कि हम उनके दिल पे राज़ करते; जो कल था वही प्यार आज करते; हमें ग़म नहीं उनकी बेवफाई का; बस अरमां था कि हम भी अपने प्यार पर नाज़ करते। |
ज़िंदगी के तूफानों का साहिल है तेरी दोस्ती; दिल के अरमानों की मंज़िल है तेरी दोस्ती; ज़िंदगी भी बन जाएगी अपनी तो जन्नत; अगर मौत आने तक साथ दे तेरी दोस्ती। |
जीने की उसने हमे नई अदा दी है; खुश रहने की उसने दुआ दी है; ऐ खुदा उसको खुशियाँ तमाम देना; जिसने अपने दिल मे हमें जगह दी है। |
एक हसीन पल की ज़रूरत है हमें; बीते हुए कल की ज़रूरत है हमें; सारा ज़माना रूठ गया है हमसे; जो कभी ना रूठे ऐसे दोस्त की ज़रूरत है हमें। |
भले ही राह चलते तू औरों का दामन थाम ले; मगर मेरे प्यार को भी तू थोड़ा पहचान ले; कितना इंतज़ार किया है तेरे इश्क़ में मैंने; ज़रा इस दिल की बेताबी को भी तू जान ले। |
अपने रिश्तों को बारिश की तरह न बनाये, जो आये और चली जाये; बल्कि रिश्ते ऐसे बनाये जो हवा की तरह हमेशा आपके अंग संग रहें। |
दोस्ती फूल से करोगे तो महक जाओगे; शराब से करोगे तो बहक जाओगे; सावन से करोगे तो भीग जाओगे; हमसे करोगे तो बिगड़ जाओगे; और नहीं करोगे तो किधर जाओगे। |
सितम को हमने बेरुखी समझा; प्यार को हमने बंदगी समझा; तुम चाहे हमे जो भी समझो; हमने तो तुम्हे अपनी ज़िंदगी समझा। |
कुछ दोस्त ज़िन्दगी में इस तरह शामिल हो जाते हैं; अगर भुलाना चाहो तो और याद आते हैं; बस जाते हैं वो दिल में इस तरह कि; आँखे बंद करो तो भी वो सामने नज़र आते हैं। |