रिश्ते एहसास के होते हैं; अगर एहसास हो तो अजनबी भी अपने; अगर एहसास न हो तो अपने भी अजनबी होते हैं। |
तेरी खुशबू को ज़रा महसूस करूँगा; तेरी बात को ज़रा गौर से सुनुँगा; अगर तू हसरत को पूरा करे; तो देखना ज़िन्दगी भर तेरी पूजा करूँगा। |
सोचा था न करेंगे किसी से दोस्ती न करेंगे किसी से वादा; दोस्त मिला इतना प्यारा अब तमाम उम्र दोस्ती निभाने का इरादा। |
हमें तो अपना दिल लगता अवारा है; जो चाहे चला जाए हमें ठुकरा के; रह लेंगे हम तो बस यूँ ही तन्हा; बस एक आपके जाने से रह जाएंगे हम तड़प के। |
आज अजीब किस्सा देखा हमने खुदखुशी का; एक शख्स ने ज़िन्दगी से तंग आकर महोब्बत कर ली। |
दिल से दिल बड़ी मुश्किल से मिलते हैं; तूफानों में साहिल बड़ी मुश्किल से मिलते हैं; यूँ तो मिल जाता है हर कोई; मगर आप जैसे दोस्त नसीब वालों को मिलते हैं। |
मेरी चाहत में कोई खोट तो नहीं शामिल; फिर क्यों वो बार-बार आज़माए मुझे; दिल उसकी याद से एक पल भी नहीं जुदा; फिर कैसे मुमकिन है वो भूल जाए मुझे। |
वो याद आए भुलाते-भुलाते; दिल के ज़ख्म उभर आए छुपाते-छुपाते; सिखाया था जिसने गम में मुस्कुराना; उसी ने रुला दिया हँसाते-हँसाते। |
बरसात आये तो ज़मीन गीली न हो; धूप आये तो सरसों पीली न हो; ए दोस्त तूने यह कैसे सोच लिया कि; तेरी याद आये और पलकें गीली न हों। |
चाहो जो मेरी खताओं की सज़ा दो मुझको; पर खता क्या है, ज़रा इतना बता दो मुझको; माफ़ कर दो मुझे, मैंने चाहा है सिर्फ तुमको; इन वफाओं के सिले ऐसी वफ़ा दो मुझको। |