नहीं बन जाता कोई अपना यूहीं दिल लगाने से; करनी पड़ती है दुआ रब से कोई अपना पाने में; रखना संभालकर ये रिश्ते अपने; टूट ना जायें ये किसी के बहकाने से। |
बहुत खूबसूरत है ये दुआ हमारी; फूलों की तरह महके ये जिंदगी तुम्हारी; मुझे क्या और चाहिए जिंदगी में; बस कभी खत्म न हो ये दोस्ती हमारी। |
इंतज़ार रहता है हर शाम तेरा; यादें कटती हैं ले-ले कर नाम तेरा; मुद्दत से बैठे हैं ये आस पाले कि; आज आयेगा कोई पैगाम तेरा। |
करीब इतना रहो कि रिश्तों में प्यार रहे; दूर भी इतना रहो कि आने का इंतज़ार रहे; रखो उम्मीद रिश्तों के दरमियान इतनी; कि टूट जायें उम्मीद मगर रिश्तें बरकरार रहें। |
यादें आती हैं यादें जाती हैं; कभी खुशियाँ कभी गम लाती हैं; शिकवा ना करो जिंदगी से; आज जो जिंदगी है, वही आने कल की याद कहलाती है। |
आसमान हमसे नराज है; तारों का गुस्सा बेहिसाब है; वो सब हमसे जलते हैं क्योंकि; चाँद से बेहतर दोस्त हमारे पास है। |
दिल के अरमां आँसुओं में बह गए; हम उनकी गली में घूमते रह गए; चली गई कमबख्त लाइट मौके पे; और अँधेरे में उनकी अम्मा को "I Luv U" कह गए। |
उम्मीदों को टूटने मत देना; इस दोस्ती को कम होने मत देना; दोस्त मिलेंगे हमसे भी अच्छे पर; इस दोस्त की जगह किसी और को मत देना। |
जितनी जल्दी हो सके दूसरों को उनकी गलतियों के लिए क्षमा कर दो; यह आप उनके लिए नहीं करेंगे बल्कि अपने जीवन में शांति लाने के लिए करेंगे। |
यादों से दिल भरता नहीं; दिल से यादें निकलती नहीं; यह कैसी कशमकश है; आपको याद किये बिना दिल को चैन मिलता नहीं। |